उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड को लेकर सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दूसरी बार हाथरस जाने की तैयारी में हैं. पता चला है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को हाथरस में कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले की पीड़िता के परिवार से मिलने जाएगा. इससे पहले गुरुवार को राहुल और कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी को गौतम बुद्ध नगर में रोक दिया गया था. उस दौरान राहुल और प्रियंका सहित 203 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी हुई थी. अब राहुल गांधी एक बार फिर हाथरस जाने की तैयारी में हैं.
उधर राहुल गांधी के हाथरस दौरे को लेकर एक बार फिर से डीएनडी पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. डीएनडी को पूरी तरीक़े से बैरिकेड्स लगाकर ब्लॉक कर दिया गया है. आवागमन सुचारु रूप से चलता रहे और आने जाने वाले वाहनों को और लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए ट्रैफ़िक के अधिकारी और पुलिसकर्मी भी डीएनडी पर तैनात किए गए हैं.
शनिवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें इस दुखी परिवार से मिलने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दुनिया की कोई भी ताक़त मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती.’’ राहुल ने आगे लिखा, ‘‘इस प्यारी बच्ची और उसके परिवार के साथ उप्र सरकार और उसकी पुलिस द्वारा किया जा रहा व्यवहार मुझे स्वीकार नहीं. किसी भी हिन्दुस्तानी को ये स्वीकार नहीं करना चाहिए.’’