जेल में बंद केदियो द्वारा तैयार किये गए उत्पाद।

0
6

हिमाचल प्रदेश कारागार एवं जेल सुधार निदेशालय द्वारा शिमला के एतिहासिक गैएटी थिएटर में केदियो द्वारा त्यार किए गए विभिन्न उत्पादों की  तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है . इस प्रदर्शनी का शुभारम अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह मनोज कुमार द्वारा किया गया। इस अबसर पर उन्होंने जेल विभाग द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा की जेल विभाग द्वारा केदियो के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य किए जा रहे हे और हिमाचल प्रदेश की विभिन्न जेलों में केदियो द्वारा कई तरह के उत्पाद त्यार किए जा रहे हे और इसके माध्यम से उनकी अच्छी कमाई हो रही हे और इसके द्वारा केदियो के आत्मविश्वास में भी वृद्धि हो रही हे वहीं उन्हें अपनी प्रतिभा को भी दिखाने का मोका मिल रहा हे और इसके माध्यम से उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का भी प्रयास किया जा रहा हे उनोहोने बताया की प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में आयोजित की जा रही इन्वेस्टर मीट में भी केदियो द्वारा त्यार किए जा रहे उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा ताकी इनके उत्पादों को और जायदा बढ़ावा और प्रोत्साहन मिल सके।  . वंही इस महानिदेशक कारागार एवं जेल सुधार निदेशालय हिमाचल प्रदेश सोमेश गोयल ने बताया की जेल विभाग का हमेशा से ये प्रयास रहा हे की प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद केदियो के उत्थान के लिए कार्य किए जाए और इसी उदेश से प्रदेश की जेलों में बंद केदियो को विभिन्न तरह के उत्पादों को त्यार करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा हे और इसके माध्यम से केदियो को आत्मसमान की अनुभूति हो रही हे जबकि इसके माध्यम से केदी  अच्छी आमदनी कर रहे हे। सोमेश गोयल ने बताया की विभाग का उदेश्य केदियो को जायदा से जायदा काम सिखाना और उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करना हे ताकी जेल से रिहा होकर वे एक समानपुर्वक जीवन बिता सकें !

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here