PM: मोदी ने की बिहार के इस शख्स की तारीफ

0
11

नई दिल्ली/पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की इस साल की पहली ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) का प्रसारण गणतंत्र दिवस पर हुआ. इस दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली में कार्यरत बिहार के शैलेश के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रति लगाव, उनके विभिन्न कार्यों-संकल्पों के लिए अलग-अलग हैशटैग आदि के प्रयोग की सराहना की.

पीएम मोदी ने कहा, ”मुझे एक बहुत ही प्यारा पत्र मिला है. बिहार के शैलेश का. वैसे तो, अभी वो बिहार में नहीं रहते हैं. उन्होंने बताया है कि वो दिल्ली में रहकर किसी एनजीओ में काम करते हैं.”दरअसल, बिहार के शैलेश ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा, ”मोदी जी, आप हर मन की बात में कुछ अपील करते हैं. मैंने उनमें से कई चीजों को किया है. इन सर्दियों में मैंने लोगों के घरों में से कपड़े इकट्ठे कर जरूरतमंदों को बांटे हैं. मैंने ‘मन की बात’ से लेकर कई चीजों को करना शुरू किया. लेकिन फिर धीरे-धीरे कुछ मैं भूल गया और कुछ चीजें छूट गईं.’


शैलेश ने कहा, ”मैंने इस साल ‘मन की बात’ को लेकर एक चार्टर बनाया है, जिसमें इन चीजों की एक लिस्ट बना डाली है. जैसे लोग नए साल पर न्यू ईयर रिजोल्यूशन बनाते हैं. मोदी जी, यह मेरे नए साल का सोशल रिजोल्यूशन है. मुझे लगता है कि यह सब छोटी-छोटी चीजें हैं, लेकिन बड़ा बदलाव ला सकती हैं. क्या आप इस चर्जर पर अपने ऑटोग्राफ देकर मुझे वापस भेज सकते हैं.”

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here