पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन.

0
10

भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तान की तरफ से भी लगातार सीजफायर (Ceasefire Violation) का उल्लंघन किया जा रहा है. पाकिस्तानी सेना ने कस्बा केरनी और शाहपुर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया जिसका भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया. जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की राख चिकरी पोस्ट पर जबरदस्त फायरिंग की जिसमें 10 बलूच के दो पाकिस्तानी जवान मारे गए. भारतीय सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीमा पर गोलीबारी की जा रही है. पिछले महीने ही ही जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में ही सीमा पर पाकिस्तान ने सीजफायर  का उल्लंघन किया था. सुबह 6:15 बजे LoC से सटे पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई थी और मोर्टार दागे गए थे. जिसके बाद भारतीय सेना (Indian Army) ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here