खुल रहा है टूरिस्टों के लिए श्रीलंका,प्लान बनाने से पहले इन नियमों को जान लें.

0
8

घातक वायरस कोविड-19 ने दुनिया के कई देशों को लॉकडाउन करने और तमाम गतिविधियां रोकने पर मजबूर कर दिया था. अब धीरे-धीरे हालात सुधर रहे हैं और देश प्रतिबंधों में ढील दे रहे हैं. भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका भी यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने जा रहा है. इतना ही नहीं श्रीलंका विदेशी मेहमानों के स्‍वागत के लिए भी तैयारी कर रहा है.

अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि श्रीलंका के वायरस से पस्त पड़े पर्यटन उद्योग को अगस्त से विदेशी मेहमानों के लिए फिर से खोल सकते हैं. हालांकि इसके लिए वे सख्त दिशा-निर्देश भी लागू करने जा रहे हैं.  श्रीलंका के पर्यटन मंत्रालय ने कहा है कि यात्री 1 अगस्त से यात्रा कर सकेंगे, लेकिन उन्हें बोर्डिंग से पहले के 72 घंटे में जारी हुआ एक कोविड ​​-19 मुक्‍त प्रमाण पत्र लाना होगा. 

यहां तक ​​कि इस दस्तावेज़ को लाने के बाद भी पर्यटकों को हवाई अड्डे आगमन पर एक वायरस परीक्षण करवाना होगा. इसके चार से पांच दिन बाद अगली जांच की जाएगी और 10 दिनों से अधिक समय तक रूकते हैं तो उनकी तीसरी जांच की जाएगी.

इसके अलावा यहां का नियमित वीजा शुल्‍क भी $ 40 से बढ़ाकर $ 100 कर दिया गया है. मेहमान केवल मंत्रालय द्वारा तय किए होटलों में ही रह सकते हैं और द्वीप पर उन्‍हें सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा, केवल वे लोग जो श्रीलंका में न्यूनतम पांच दिन बिताएंगे उन्हें ही अंदर जाने की अनुमति होगी.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here