पुर्निरीक्षण प्राधिकारी के समक्ष 10 से 19 नवम्बर तक आक्षेप/आपत्ति दायर की जा सकती है – रोहित जम्वाल

0
7

बिलासपसुर 9 नवम्बर:- जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त रोहित जम्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर की ऐसी पंचायतें जो पंचायत विभाजन/पुर्नगठन की प्रक्रिया से प्रभावित हुई है कि निर्वाचक नामवली हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन नियम, 1994) के अनुसार तैयार कर दी गई है। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामवली की प्रति जिला निर्वाचक अधिकारी, समस्त ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति सदर, घुमारवीं, झण्डूता तथा श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट, जिला परिषद बिलासपुर के कार्यालय में निरीक्षण के लिए कार्यालय समय में उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि यदि निर्वाचक नामवली नाम सम्मिलत किए जाने के लिए कोई दावा हो या किसी नाम के सम्मिलत किए जाने सम्बन्घी कोई आक्षेप हो या किसी प्रविष्टि में किन्ही विशष्टियों के सम्बन्ध में कोई आक्षेप हो तो उसे जहां तक समूचित हो प्रारूप 2, 3, 4 में 19 नवम्बर तक या इससे पूर्व प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि दावा या आक्षेप पुर्निरीक्षण प्राधिकारी (पूरा पत्ता) सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को सम्बोधित किया जाना चाहिए या व्यक्तिगत रूप में अभिकर्ता के माध्यम से या रजिस्ट्री डाक द्वारा भी भेजा जा सकता है ताकि निर्धारित तिथि तक पहुंच जाए।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन 9 नवम्बर को किया जाएगा, 10 से 19 नवम्बर तक पुर्निरीक्षण प्राधिकारी के समक्ष आक्षेप/आपत्ति दायर की जा सकती है, आक्षेप/आपत्ति के प्राप्त होने के 7 दिनों के भीतर पुर्निरीक्षण प्राधिकारी द्वारा आक्षेप/आपत्ति का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अपीलीय प्राधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के समक्ष आक्षेप/आपत्ति पुर्निरीक्षण अधिकारी द्वारा पारित आदेशों के 7 दिनों के भीतर दायर की जा सकती है तथा आक्षेप/आपत्ति के प्राप्त होने के 5 दिनों के भीतर अपीलीय प्राधिकारी द्वारा आक्षेप/आपत्ति का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 दिसम्बर या इससे पूर्व मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दावे और आक्षेप पर निर्णय लेने के लिए पुर्निरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त किए गए है। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड सदर बिलासपुर के लिए बीडीओ सदर पुनरीक्षण प्राधिकारी और पंचायत निरीक्षक सहायक पुनरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त किए गए है, इसी प्रकार विकास खण्ड घुमारवीं के लिए बीडीओ घुमारवीं पुनरीक्षण प्राधिकारी और पंचायत निरीक्षक सहायक पुनरीक्षण प्राधिकारी, विकास खण्ड झण्डूता के लिए बीडीओ झण्डूता पुनरीक्षण प्राधिकारी और पंचायत निरीक्षक सहायक पुनरीक्षण प्राधिकारी तथा विकास खण्ड श्री नैना देवी जी के लिए बीडीओ श्री नैना देवी जी पुनरीक्षण प्राधिकारी और पंचायत निरीक्षक सहायक पुनरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त किए गए है।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here