
शिमला. सोमवार को जयराम मंत्रिमंडल की एक अहम बैठक हुई. कोरोना की स्थिति को देखते हुएलिए गए. हिमाचल सरकार ने स्कूलोंऔर कॉलेजों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला लिया.4 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगेगा. आदेश , मंडी, शिमला, कांगड़ा और कुल्लू में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. जनसभाएंऔर राजनैतिक रैलियां पर पूरी तरह से पाबंदी . सरकारी कार्यालयों में 50-50 का फॉर्मूला के तहतहोगा कामकाज.