Naveen Sharma: अनुराग ठाकुर ने लगातार पांचवी बार हमीरपुर से जीत कर बनाया इतिहास

0
30
tatkal samachar-Naveen Sharma-Naveen Sharma-game
Anurag Thakur created history by winning for the fifth consecutive time: Naveen Sharma

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चैयरमैन व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवीन शर्मा ,व भाजपा मंडल अध्यक्ष आदर्श कांत शर्मा , महामंत्री सुरेश सोनी , राजेश ठाकुर , उपाध्यक्ष संजीव ठाकुर, अनिल शर्मा , मीना जसवाल, जंगल रोपा पंचायत के प्रधान अश्विनी ठाकुर ,विधि चंद ,संदीप भारद्वाज, मंडल सचिव जोगिंदर ,रविंद्र, सरोज, कमलेश, प्रवक्ता विक्रम बन्याल , मीडिया प्रभारी विक्रांत , https://tatkalsamachar.com/kinnaur-news-vigilant/ युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीक्षित गौतम , महामंत्री अजय शुक्ला, अभिषेक मिश्रा सहित अन्य  ने जारी संयुक्त बयान में अनुराग ठाकुर को लगातार पांचवीं बार जीतने पर बधाई  देते हुए कहा कि हमीरपुर पार्लियामेंट के लिए यह बहुत ही गर्व का विषय है कि हमीरपुर के सांसद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने  लगातार पांचवीं बार जीत कर रिकॉर्ड बनाया है। 

नवीन शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने कांग्रेस सरकार की झूठी गारंटियों को पूरी तरह से नकार दिया है और हिमाचल की देव तुल्य जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है । 

नवीन शर्मा ने कहा कि प्रदेश की 68 में से 61 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं ने कांग्रेस को हरा कर बता दिया कि हिमाचल प्रदेश की देवतुल्य जनता कांग्रेस सरकार की झूठी गारंटियों में फंसने वाली नहीं हैं ।

नवीन शर्मा ने कहा कि हमीरपुर से अनुराग ठाकुर की जीत सामान्य से बढ़ कर जीत है हमीरपुर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू का सपना चूर चूर हुआ है मुख्यमंत्री ने पूरा सरकारी अमला कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए लगा रखा था https://www.youtube.com/watch?v=7PGvE2zKvaI उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद अपने विधानसभा नादौन में डटे रहे परन्तु वहां से भी अनुराग ठाकुर को बढ़त मिली है और प्रदेश के साथ साथ मुख्यमंत्री की अपनी विधानसभा की जनता ने भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को नकार दिया है अब यह बात स्पष्ठ हो गई है।

नवीन शर्मा ने कहा कि  हमीरपुर की जनता ने  लगातार पांचवीं बार अनुराग ठाकुर व हिमाचल प्रदेश की चारों की चारों सीटों को रिकॉर्ड मार्जन से जिता कर केंद्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भाजपा सरकार बनाने का काम किया है इसके लिए वो प्रदेश व हमीरपुर व पूरे प्रदेश के देवतुल्य मतदाताओं का धन्यवाद करते हैं ।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here