Nahan News : मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण सम्बन्धी बैठक आयोजित

0
12
rationalization-of-polling stations-Himachal-Pardesh-Sirmour-Tatkal-Samachar
Meeting held regarding rationalization of polling stations

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में सिरमौर जिला के नाहन,पांवटा,शिलाई तथा श्री रेणुकाजी इत्यादि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अर्न्तगत पडनें वाले कुछ मतदान केन्द्रों को अलग करने तथा नया मतदान केन्द्र बनाये जाने के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। इन प्रस्तावों में 56-नाहन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र 56/30-जाबल का बाग  के अर्न्तगत आने वाले अनुभाग-1 गदपेला के मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक आने के लिए तीन किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। मतदाताओं की सुविधा के लिए उक्त अनुभाग को मतदान केन्द्र 56/60 में समायोजित करने का प्रस्ताव रखा गया।
इसी प्रकार 57-श्री रेणुकाजी (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 23-मैथली के बूथ संख्या 23-मैथली के तहत राजस्व ग्राम निहोग के मतदाताओं को मतदान के लिए चार किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता था। इस लिए इस गांव के मतदाताओं की सुविधा के लिए 18-(क) राजकीय प्राथमिक पाठशाला निहोग में नया मतदान केन्द्र बनाने का प्रस्ताव रखा गया। इसी निर्वाचन क्षेत्र के अर्न्तगत 78-जामू के तहत राजस्व ग्राम हयुनाड के मतदाताओं को मतदान के लिए चार किलोमीटर आना पड़ता था को भी 78-(क) राजकीय प्राथमिक पाठशाला हयुनाड में नया मतदान केन्द्र खोलने का प्रस्ताव रखा गया। इसी प्रकार 81-बडोन में बूथ संख्या 81-बडोन के अंतर्गत आने वाले राजस्व गांव धार टारन (ब्लॉक न. 34) के मतदाताओं की सुविधा के लिए 81-(क) राजकीय प्राथमिक पाठशाला चुलडीया धार में नया मतदान खोलने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ।
58-पांवटा साहिब विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के 58/40-पांवटा शमशेरपुर-5 जोकि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांवटा साहिब शमशेरपुर (उ.भाग) में स्थापित है जिसमें वर्तमान में 3 मतदान केन्द्र है और मतदाताओं की संख्या अधिक है और संस्थान परिसर छोटा होने के कारण मतदान केन्द्र को 100 मीटर की दूरी पर स्थित कृषि अनाज मंडी मीटिंग हाल में स्थानांतरित करने का भी प्रस्ताव रखा गया। इसी प्रकार 58/86-शिवा-रूदाना मतदान केन्द्र राजकीय उच्च पाठशाला सुनोग में बनाया गया है। https://tatkalsamachar.com/hamirpur-news-proper-nutrition/ ग्राम रूदाना व थडा जीजला के मतदाताओं को इस मतदान केन्द्र तक पहुंचने के लिए आने वाली परेशानियों को मध्यनजर रखते हुए उपरोक्त ग्राम के मतदाताओं के अनुभाग ब्लॉक न. 182 को अलग कर नया मतदान केन्द्र रा.प्रा. पा. रूदाना किया जाना प्रस्तावित है। इसी निर्वाचन क्षेत्र के तहत रा.उ.पा. बढ़ाना में स्थापित 58/95-बढ़ाना मतदान केन्द्र में आने वाले ग्राम कलाथा व बेलधार के मतदाताओं को मतदान के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन ग्रामों के मतदाताओं की मांग है कि अनुभाग कलाथा को अलग कर रा.उ.पा. कलाथा में नया मतदान केंद्र बनाये जाने का प्रस्ताव रखा गया।
59-शिलाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत 59/36-बेला मतदान केन्द्र जोकि रा.प्रा.पा. बेला में स्थापित है। इस मतदान केन्द्र के अन्तर्गत आने वाले गांव बेला ब्लॉक न. 42 के मतदाताओं की सुविधा के लिए रा.प्रा. पा. बशवा में नया मतदान केन्द्र बनाया जाना प्रस्तावित रखा गया।


उपायुक्त  ने बैठक के दौरान रखे गए प्रस्ताव के बारे में सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से विस्तार से चर्चा की गई तथा सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों द्वारा बैठक में रखे गए सभी प्रस्तावों का समर्थन किया। https://youtu.be/6wz4Ilmcluo?si=TBSKqnswaMWfLKP8 बैठक में राजनीतिक पार्टियों से भारतीय जनता पार्टी नाहन के संजय गोयल, कांग्रेस पार्टी नाहन तथा रेणुकाजी के सलीम अहमद और मित्र सिंह तोमर, सीपीआईएम के राजेंद्र ठाकुर, बसपा के अयोध्या प्रसाद के अलावा तहसीलदार चुनाव कार्यालय से श्री तेजेन्द्र सिंह, अधीक्षक तथा पांचों निर्वाचन क्षेत्रों के कानूनगो उपस्थित थे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here