130 institutions received Dr YS Parmar Rashtra Nirman Samman
हिमाचल प्रदेश के 30 संस्थानों सहित 100 से अधिक लोगों को आज पांवटा साहिब के गुरु गोविंद सिंह डिग्री कॉलेज में डॉ. वाईएस परमार राष्ट्र निर्माण सम्मान पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथी शिरकत कर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने चयनित लोगों को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि डॉ यशवन्त सिंह परमार प्रदेश के लिए प्रेरणा स्रोत हैं समाज केा नई दिशा मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के साथ-साथ विश्व को नई दिशा दे रहे हैै किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति से अन्य लोगों को प्रेरणा मिलती है जो राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण्ण भूमिका अदा करता है।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, इंजीनियर, डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मचारी, कृषक, बागवान, उद्योगपति, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस प्रशासनिक अधिकारी के अलावा अन्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालो को इस सम्मान से नवाजा।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पत्रकारिता भारतीय लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो राष्ट्र निर्माण में सहायक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा िक पत्रकारिता लोगों के विचारों को प्रभावित करने या परिवर्तित करने में अहम भूमिका निभाता है। इसकी भूमिका के अंतर्गत न केवल राष्ट्र के समक्ष उपस्थित समस्याओं का समाधान खोजना शामिल है, बल्कि लोगों को शिक्षित तथा सूचित भी करना है ताकि लोगों में समालोचनात्मक जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके।
ऊर्जा मंत्री ने यंगवार्ता मीडिया ग्रुप के प्रयासो की सराहना की।
हिमाचल निर्माता के नाम पर यंगवार्ता मीडिया ग्रुप द्वारा इस पुरस्कार का शुभारंभ किया गया। यंगवार्ता मीडिया ग्रुप के मुख्य संपादक रमेश पहाडिया ने मुख्यअतिथि का स्वागत किया।
इस अवसर पर राज्य नागरिक आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेब तोमर, प्रिसीपल राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब वीना ठाकुर सहति विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
पंजाब नेशनल बैंक के शिमला ज़ोन के जोनल प्रबंधक राजेश कुमार ने हमीरपुर मंडल का…
नशे के विरुद्ध जंग में सभी से मांगा सहयोग, छात्राओं से की स्वयं को सशक्त…
सत्ता में आते ही कांग्रेसनीत सुख की सरकार ने राज भवन को लगातार बनाया निशाना…
Reinforcing its commitment towards promoting preventive healthcare and women’s health awareness, Auckland House School for…
Auckland House School for Boys was buzzed with joy and laughter as the students celebrated…
। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 27 सितंबर को लोकल फीडर और मट्टनसिद्ध फीडर के इंटरलिंकिंग…