नाहन : डॉ परमार को सच्ची श्रद्धांजलि यही कि हम उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ें – डीसी.

0
13
Homage-डॉ-परमार-tatkalsamachar.com
Nahan: True tribute to Dr. Parmar that we should follow the path shown by him - DC.

हिमाचल निर्माता डॉ यशवंत सिंह परमार की 115वीं जयंती के अवसर पर आज नाहन के मालरोड़ स्थित डॉ परमार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि  अर्पित की गई। डॉ यशवंत सिह परमार जयंती आयोजन समिति और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

श्रद्धा सुमन भेंट करने वालों में प्रमुख रूप से उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम, पुलिस अधीक्षक खुशहाल चन्द शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल, नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुन्डीर, भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका चंद्रा, जिला राजस्व अधिकारी नारायण चौहान, उपाध्यक्ष नाहन नगर परिषद अविनाश गुप्ता सहित पार्षदगण व अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।

इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने कहा कि हिमाचल कभी भी  डॉ  परमार के योगदान को भुला नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि डा. परमार ने हिमाचल में विकास की जो नींव रखी है उसी पर चल कर हम आज आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि डा. परमार के लिए सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके दिखाए गए मार्ग पर ईमानदारी के साथ आगे बढ़ें।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here