नाहन: जिला के अल्पसंख्यक समुदाय को सरकार की सभी योजनाओं का मिले लाभ, सुनिश्चित करें विभाग- सोनाक्षी तोमर.

0
21
Sonaksh-Tomar-tatkalsamachar.com
The minority community of the district should get the benefit of all the schemes of the government, ensure that the department- Sonakshi Tomar

जिला के अल्पसंख्यक समुदाय को सरकार की सभी योजनाओं का मिले लाभ, सुनिश्चित करें विभाग- सोनाक्षी तोमर

सिरमौर में सभी अल्पसंख्यक समुदायों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिले और सरकार की सभी योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाना विभाग सुनिश्चित करें यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने आज उपायुक्त कार्यालय में अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम के जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।


उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में 53025 अल्पसंख्यक वर्ग के लोग रहते हैं जिनमें 3215 मुस्लिम, 15561 सिक्ख, 577 ईसाई, 236 जैन, 2645 बौद्ध व 851 अन्य अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं जिनके लिए केंद्र व हिमाचल सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अल्पसंख्यक समुदायों को दी जाने वाली सुविधाओं को समय पर प्रदान किया जाए ताकि इस वर्ग के  निर्धन परिवारों को इसका लाभ मिल सके।

Tatkal Samachar: The minority community of the district should get the benefit of all the schemes of the government, ensure that the department- Sonakshi Tomar


अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि जिला सिरमौर में अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत जिला में पिछले 3 वर्षो में  63 मामले सामने आए हैं जिसके अंतर्गत पीड़ितों को 1 करोड़ 93 लाख 750 रुपए राहत राशि के रूप में जारी किए गए है। उन्होंने पुलिस विभाग को जिला में अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण से संबंधित मामलों को सख्ती से निपटने के निर्देश दिए।


इसके अतिरिक्त उन्होंने स्थानीय समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला स्तरीय कमेटी के अनुमोदन के बाद विशेष रूप से दिव्यांग 9 लोगों को राष्ट्रीय न्याय अधिनियम 1999 के अंतर्गत कानूनी संरक्षण देने के लिए प्रस्तावित संरक्षक को नियुक्ति देने की अनुमति दी। जिसमें पंावटा की रूपा देवी पुत्री मोहन सिंह, कैफे पुत्र दुलाराम, रोहित कुमार पुत्र संतराम, राजगढ़ के सूरज कुमार पुत्र गोविंद सिंह, सुरजीत पुत्र मदनलाल, पवन कुमार पुत्र रोशन लाल, नरेंद्र नाथ पुत्र सुरेंद्र नाथ व नाहन के हीरा सिंह पुत्र मंगतराम, अंशुल सैनी पुत्री संजय कुमार को संरक्षक को कानूनी तौर पर संरक्षण लेने की अनुमति दी।


सोनाक्षी सिंह तोमर ने जिला स्तरीय दिव्यांगता समिति की अध्यक्षता करते हुए आज दिव्यांग व्यक्तियों के लिए जिला के समस्त अस्पतालों में अलग पंक्ति का प्रावधान करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज नाहन में दिव्यांगों को चिकित्सा प्रमाण पत्र बनाने में आ रही व्यवहारिक समस्याओं को शीघ्र दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए !


इससे पहले जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा  ने अधिकारियों व गैर सरकारी सदस्यों का स्वागत किया और कल्याण विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की  जिला में प्रगति बारे विस्तृत जानकारी दी ।

बैठक में सहायक आयुक्त प्रियंका चन्द्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, गैर सरकारी  सदस्य मनीष जैन, प्रकाश जैन, राजेश राही, राजेश कुमार, बहादुर सिंह के अतिरिक्त इस कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न  विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया ।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here