नाहन : ब्लू स्टार इंडस्ट्री सिरमौर के 100 युवाओं को देगी रोजगार.

0
31
TATKAL-SAMACHAR-BLUE-STAR-Industry
Nahan: Blue Star Industry will give employment to 100 youths of Sirmaur.

 जिला सिरमौर के कालाअंब स्थित मेसर्स ब्लू स्टार  इंडस्ट्री  जिला के 100 युवाओं को रोजगार देगी। जिसके लिए उप रोजगार कार्यालय सराहां में 28 अगस्त 2021 को कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी (कार्यकारी) संजय कुमार ने दी।


   उन्होंने बताया कि कंपनी को आईटीआई के किसी भी ट्रेड में पढ़ाई कर चुके अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। कंपनी चयनित अभ्यर्थियों को 12000 मासिक देगी।


    उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक अभ्यर्थी 28 अगस्त 2021 को सुबह 10 बजे उप रोजगार कार्यालय  सराहां पहुंचना सुनिश्चित करें व साथ में दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र साथ जरूर लाएं।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here