Mukesh Repsawal: मतगणना को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण

0
20
tatkal samachar-politcs-election-bjp-congress-counting of votes
All necessary preparations for counting of votes completed – Mukesh Repsawal

लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना के दृष्टिगत मतगणना स्थल सहस्राब्दी बहु तकनीकी संस्थान सरोल में अंतिम मतगणना पूर्वाभ्यास करवाया गया जिसमें मतगणना प्रक्रिया से जुड़े लगभग 250 अधिकारीयों व कर्मचारियों में हिस्सा लिया। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल दी। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनावों से संबंधित मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। https://tatkalsamachar.com/chief-minister-forest/ उन्होंने बताया कि चंबा ज़िला के सभी  पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों चुराह, भरमौर, चंबा, डलहौजी, भटियात  की मतगणना का कार्य 4 जून  को राजकीय सहस्‍त्राब्‍दी बहु तकनीकी संस्थान सरोल में होगा। 

मुकेश रेपसवाल ने बताया कि लोकसभा चुनावों की मतगणना के लिए चुराह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित  कुल 13 टेबल स्थापित किए गए हैं । मतगणना  के लिए  रिजर्व अधिकारियों सहित 15 माइक्रो आब्जर्वर, 15 काउंटिंग सुपरवाइजर तथा 15 कॉउंटिंग असिस्टेंट तैनात किए गए हैं। 

भरमौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित  कुल 15 टेबल स्थापित किए गए हैं ।

इसमें  मतगणना के लिए रिजर्व अधिकारियों सहित 18 माइक्रो आब्जर्वर, 18 काउंटिंग सुपरवाइजर तथा 18 कॉउंटिंग असिस्टेंट तैनात किए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि चंबा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत मतगणना के लिए  सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित  कुल 15 टेबल स्थापित किए गए हैं। तथा  मतगणना के लिए रिजर्व अधिकारियों सहित 18 माइक्रो आब्जर्वर, 18 काउंटिंग सुपरवाइजर तथा 18 कॉउंटिंग असिस्टेंट  लगाए  गए हैं। 

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डलहौजी  तथा भटियात  की मतगणना कार्यों के लिए सहायक निर्वाचन  अधिकारियों  सहित  कुल 13-13 टेबल स्थापित किए गए हैं 

तथा इन दोनों मतगणना  केंद्रों में मतगणना के लिए रिजर्व अधिकारियों सहित 15-15 माइक्रो आब्जर्वर,  काउंटिंग सुपरवाइजर तथा  कॉउंटिंग असिस्टेंट   तैनात किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि चुराह विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शशि पाल शर्मा सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम चुराह की अध्यक्षता में, भरमौर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कुलबीर सिंह राणा सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम भरमौर की अध्यक्षता में, https://www.youtube.com/watch?v=MiQJzzJlK_I चंबा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना अरुण कुमार शर्मा सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम चंबा की अध्यक्षता में, डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना नवीन कुमार सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम सलूनी की अध्यक्षता में, भटियात विधानसभा क्षेत्र की मतगणना पारस अग्रवाल सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम भटियात की अध्यक्षता में की जाएगी।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024  के तहत 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा तीन मतगणना पर्यवेक्षकों (काउंटिंग ऑब्जर्वर) की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि  वी.डेविड राजू चुराह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के  तहत  मतगणना पर्यवेक्षक होंगे। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चंबा, डलहौजी, भटियात के  तहत मीका नयोरी  मतगणना पर्यवेक्षक होंगे। 

आशुतोष रंजन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र  भरमौर के लिए मतगणना पर्यवेक्षक होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनावों से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नंबर 1950 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here