मंडी जिले में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत 17 जनवरी को बल्ह विधानसभा क्षेत्र से होगी। बल्ह की ग्राम पंचायत छातड़ू के पंचायत घर परिसर में होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह करेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी ने दी। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा के लिए शुक्रवार को बुलाई बैठक में सभी जिला अधिकारियों को 17 को कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम 17 जनवरी बुधवार को प्रातः 10 बजे शुरू होगा। इसमें स्थानीय पंचायत छातड़ू समेत आसपास के क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा।
बता दें, हिमाचल सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जनता की समस्याओं के निदान और लोगों https://www.youtube.com/watch?v=M38CmT_c3RQ को जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने तथा उनका लाभ सुनिश्चित बनाने के लिए सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें जन समस्याओं के समाधान के साथ ही प्रदेश सरकार के एक वर्ष के जनहितकारी कार्यों तथा ऐतिहासिक निर्णर्यों से लोगों को अवगत कराया जाएगा।
छातड़ू में 15 को होंगी कार्यक्रम पूर्व गतिविधियां
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि छातड़ू में 15 जनवरी को कार्यक्रम पूर्व गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे कैंप लगाकर जन शिकायतों और समस्याओं के समाधान के प्रयास करें। उन्होंने बताया कि इस दौरान सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का शत-प्रतिशत लाभ लोगों तक पहुंचाने पर जोर रहेगा।
मौके पर मिलेंगी ये सेवाएं
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग 17 जनवरी को कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत करेंगे। इस दिन छातड़ू में स्वास्थ्य विभाग के विशेष कैंप में मेडिकल टेस्ट तथा दवाइयों की सुविधा रहेगी। अन्य विभाग भी अपने स्टॉल लगाकर लोगों को मौके पर सेवाएं देंगे।
जिले में यहां होंगे ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रमअतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सरकार से प्राप्त शेड्यूल के अनुसार 17 जनवरी को https://www.tatkalsamachar.com/tuberculosis-eradication-committee/ बल्ह के छातड़ू के उपरांत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह 18 जनवरी को दं्रग विधानसभा क्षेत्र में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वहीं, 19 जनवरी को विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार करसोग विधानसभा क्षेत्र में तथा 20 जनवरी को नाचन विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 20 जनवरी को बल्ह विधानसभा क्षेत्र में, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह 21 जनवरी को सराज विधानसभा क्षेत्र, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी 22 जनवरी को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 28 जनवरी को सुंदरनगर क्षेत्र में जबकि 2 फरवरी को वे जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे ।
2 फरवरी को मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार मंडी सदर निर्वाचन क्षेत्र में जबकि उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 2 फरवरी को सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।