Mandi News: मत पत्रों की गिनती के लिए काउंटिंग सुपरवाइजरों व काउंटिंग असिस्टेंट को किया गया प्रशिक्षित

0
30
tatkal samachar-politics-election-bjp-congress-Counting supervisors -counting assistants
Counting supervisors and counting assistants were trained for counting ballot papers.

दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के मत पत्रों और इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) के तहत आने वाले मत पत्रों की गणना कैसे की जाए, इसको लेकर सोमवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण मंडी के सभागार में आरओ मंडी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में काउंटिंग सुपरवाइजरों व काउंटिंग असिस्टेंट को प्रशिक्षण दिया गया। मत पत्रों की गणना संस्कृति सदन मंडी में 4 जून को होनी है।


उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने सशस्त्र बलों, असम राइफल्स, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीमा सड़क संगठन, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलों के जवानों को मताधिकार के लिए इटीपीबीएस (इलेक्ट्रानिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट प्रणाली ) व्यवस्था की है। इसके जरिए इन जवानों को इ-मेल से मतपत्र भेजे गए हैं।

उनके द्वारा मतपत्रों को डाउनलोड करके, वोट डालने के उपरांत इन्हें वापिस भेजा गया गया है। https://tatkalsamachar.com/jairam-thakur-cm-ell-where-rs-55-lakh/ अब मतगणना के दिन ईटीपीबीएस के तहत प्राप्त इन मत पत्रों की गणना से पहले क्यू आर कोड स्कैनर से स्कैन करके मत पत्र की वैधता की जांच की जाएगी। मंडी संसदीय क्षेत्र में ऐसे 13113 सर्विस वोटरों को ई मत पत्र भेजे गए हैं।


इस दौरान नायब तहसीलदार हरनाम सिंह ने मत पत्रों को खोलने और गिनने की प्रक्रिया के विषय के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की । उन्होंने फार्म 13, फार्म 13 ए, 13 बी और 13 सी को कैसे स्कैन करना है https://www.youtube.com/watch?v=Vk4VUZe1W6M&t=142s तथा उसके पश्चात उसे कैसे खोलना है आदि के बारे में बताया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में एडीएम डॉ मदन कुमार, उप मंडलों के उपमंडल अधिकारी, तहसीलदार निर्वाचन राजेश कुमार शर्मा मौजूद  रहे। 

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here