मंडी : बढ़े मदद के हाथ कोरोना से मुकाबले को मिला उद्यमियों का साथ

0
7
Mandi-news-tatkalsamachar.com
Mandi: Entrepreneurs join hands with Corona for helping

मंडी जिला में औद्योगिक इकाइयों ने ‘सीएसआर’ में ऑक्सीजन बैंक के लिए दिए स्वास्थ्य उपकरण

कोरोना के संकटकाल में बहुत सी संस्थाएं अपनी अपनी तरह से मदद के हाथ बढ़ाने और मिलकर इस संकट से पार पाने में सहयोग के लिए आगे आ रही हैं। इस कड़ी में जिला प्रशासन को कोरोना से मुकाबले में मंडी जिला के उद्यमियों का भी भरपूर साथ मिल रहा है। जिला की 13 औद्योगिक इकाइयों ने जिला प्रशासन को कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए बनाए ऑक्सीजन बैंक के लिए जरूरी स्वास्थ्य उपकरण प्रदान किए । उद्यमियों ने कार्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ओपी जरयाल के माध्यम से अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल को यह सामग्री सौंपी।

फरमेंटा बायोटेक समेत 13 औद्योगिक इकाइयों ने बढ़ाया मदद का हाथ

मैसर्ज फरमेंटा बायोटेक टकोली ने 3 ओक्सीजन कॉंसंट्रªेटर (5 लीटर), 20 ऑक्सीजन फ्लोमीटर, 50 पल्स ऑक्सीमीटर और 300 डिजिटल थर्मामीटर समेत  अन्य स्वास्थ्य सामग्री अतिरिक्त उपायुक्त को मदद के रूप में भेंट की।
इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र मंडी के महाप्रबंधक ओपी जरयाल तथा उपायुक्त कार्यालय के प्लानिंग ऑफिसर देेेवेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त मैसर्ज एसपी पंडोह टकोली हाईवे लिमिटड ने 10 ऑक्सीजन फ्लोमीटर, 35 पल्स ऑक्सीमीटर तथा 50 डिजिटल थर्मामीटर भेंट किए। मै0 कम्पीटैन्ट ओटामोबाइल गुटकर ने 50 फेस शील्ड, 100 एन-95 मास्क, 5 ऑटोमैटिक सैनिटाईजर, 250 ग्लब्ज और 5 लीटर सैनिटाईजर भेंट किए। मै0 अशोका फर्नीचर मंडी ने 25 ऑक्सीमीटर और 25 डिजिटल थर्मामीटर प्रशासन को मदद के रूप में सौंपे।इसके अतिरिक्त मैसर्ज सिगल इंडिया लिमिटड मंडी ने 1 लाख रुपये कोविड राहत सामग्री खरीदने के लिए प्रशासन को भेंट किए। इसके अतिरिक्त जिला मंडी के अन्य उद्यमियों ने भी कोविड राहत सामग्री जिला प्रशासन को मदद के रूप मे भेंट की । जिनमें मैसर्ज विजय कपूर कन्सट्रक्शन, औद्योगिक क्षेत्र सौली खड्ड, मंडी, मैसर्ज अपराजिता इन्डस्ट्रीज, नलसर, मैसर्ज धीमान फर्नीचर, बगला, मैसर्ज श्री डीकोर, औद्योगिक क्षेत्र सौलीखड्ड, मैसर्ज हरि इन्डस्ट्रीज, बग्गी, मै0 शिवम स्टील इन्डस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र सौलीखड्ड, मैसर्ज मोहन स्टील इन्डस्ट्जि, धनोटू तथा मैसर्ज बैहल मोटर्ज प्रा0 लि0 औद्योगिक क्षेत्र, सौलीखड्ड प्रमुख हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने जताया आभार
अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कोरोना महामारी में लोगों की सहायता के लिए आगे आने वाले सभी उद्यमियों का धन्यवाद किया।  उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मिलकर प्रयास करने से जीत पक्की है। आपसी सहभागिता से हम इस कठिन समय से पार पाएंगे।
बता दें, जिला में औद्योगिक इकाइयों से समन्वय कर ‘सीएसआर’ के तहत सहयोग के लिए अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ओपी जरयाल को कमेटी का संयोजक बनाया गया है, जिन्हें औद्योगिक इकाइयों से समन्वय का जिम्मा सौंपा गया है।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here