Mandi Flood News : राज्यपाल ने किया मंडी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा’

    0
    2
    Tatkal Samachar-governer-hp flood affected -Mandi news
    The Governor made a 'visit to the flood affected area of ​​Mandi'

    राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल ने आज मंडी जिला के पंडोह, औट का दौरा किया, जहां भारी बारिश, भूस्खलन व बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रभावित लोगों से बातचीत की तथा प्रशासन द्वारा कार्यान्वित राहत एवं पुनर्वास कार्यों की जानकारी हासिल की।


    राज्यपाल ने पंडोह ने करीब 100 साल पुराने पुल का निरीक्षण भी किया जो बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने लोअर पंडोह के प्रभावित परिवारों, जिन के मकानों को बाढ़ के कारण नुकसान हुआ है, के घर जाकर बातचीत की और सांत्वना व आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह उनकी पीड़ा को समझ सकते हैं।
    राज्यपाल ने लारजी जल विद्युत परियोजना के पॉवर हाउस और डवार क्षेत्र का दौरा भी किया। उन्होंने औट में क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण भी किया।


    राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल ने तृतीय भारतीय आरक्षित वाहिनी पंडोह में आयोजित कार्यक्रम में जिला रेडक्रास मंडी के माध्य्म से बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत किट वितरित किये।


    इस अवसर पर राज्यपाल ने फौरी राहत के तौर पर केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को दी गई साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये की राहत राशि के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रभावितों को और सहायता का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जिस तत्परता से कार्य किया है वह प्रशंसनीय है।

    उन्होंने बचाव कार्य में लगे भारतीय वायु सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों की भी प्रशंसा की।https://www.tatkalsamachar.com/information-public-relations-department-2/ उन्होंने कहा कि अभी नुकसान का पूर्ण आकलन किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन को नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट उन्हें भी देने के निर्देश दिये तथा कहा कि नुकसान बहुत ज्यादा है और वह भी रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार से अधिक राहत उपलब्ध करवाने के लिये बात करेंगे।


    राज्यपाल ने कहा कि प्रकृति से सबक लेने की जरूरत है और ऐसे प्रयास किये जाने चाहिये कि भविष्य में और नुकसान न हो।
    उन्होंने इस मौके पर अपने एक माह के वेतन को राहत कोष में देने की घोषणा भी की।


    इससे पूर्व, सुंदरनगर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी श्री अब्दुल बासित तथा परियोजना कार्यान्वयन इकाई, मंडी के परियोजना निदेशक श्री वरुण चारी ने राज्यपाल से भेंट की। उन्होंने मंडी वृत में हुए नुकसान की जानकारी दी।


    उन्होंने बताया कि पंडोह-नेरचौक एनएच-154, 03, जिसकी लंबाई 26 किमी है।https://youtu.be/rw8kkb9Ydr8 यहां कई स्थानों पर चटाने और स्लाइड्स आये हैं, जिन्हें हटाने का कार्य प्रगति पर है।


    द्रंग के विधायक श्री पूर्ण चंद, राज्यपाल के सचिव श्री संदीप कदम, उपयुक्त श्री अरिंदम चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्य सामशिवम तथा अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

    राज्यपाल ने पंचवक्त्र महादेव मंदिर के पूर्णोद्धार कार्यों का जायजा लिया’

    राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल ने आज अपने मंडी प्रवास के दौरान प्राचीन पंचवक्त्र महादेव मंदिर जाकर मंदिर के पुनरोद्धार कार्यों का जायजा लिया।
        करीब 500 वर्ष पुराने इस भव्य शिव मंदिर  में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से यहां करीब 4 फीट तक तक सिल्ट भर गई थी और मंदिर का आधा हिस्सा पानी में डूब गया था। बावजूद इसके मंदिर पूरी तरह सुरक्षित रहा।
    राज्यपाल ने मंदिर में माथा टेका और भगवान शिव से सबकी सुरक्षा के लिये कामना की।
    मंडी के विधायक श्री अनिल शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here