मंडी : डीसी की अपील – कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने को आगे आएं पात्र लाभार्थी

0
27
tatkal-samachar-DC-Mandi
DC's appeal...Eligible beneficiaries should come forward to get the second dose of corona vaccine

डीसी अरिंदम चौधरी ने मंडी जिला के सभी पात्र लाभार्थियों से कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए आगे आने की अपील की है। उन्होंने आग्रह किया कि जिन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लिए 84 दिन हो गए हैं वे दूसरी डोज लेने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए टीकाकरण हेतु सभी जरूरी प्रबंध किए हैं।


उपायुक्त ने आग्रह किया कि पात्र लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर समय से कोरोना की दूसरी खुराक अवश्य लें। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना वैक्सीन की करीब 10 लाख डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 7 लाख 32 हजार से अधिक पहली और 2 लाख 63 हजार से अधिक को दूसरी डोज लगाई गई है।


अरिंदम चौधरी ने कहा कि कोविड वैक्सीन कोरोना से बचाव का सबसे कारगर उपाय है।  उन्होंने जनता से आग्रह किया कि जब तक कोरेाना पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता बचाव के लिए पहले की ही तरह सावधान रहें। किसी तरह की लापरवाही न बरतें। कोविड अनुरूप व्यवहार जारी रखें। मास्क का प्रयोग व आवष्यक दूरी के नियमों का पालन करते हुए हाथों को बार बार साफ करते रहें।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here