बिलासपुर : वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोसरियां में 12 सितम्बर को जनमंच कार्यक्रम होगा आयोजित – नरेश वर्मा

0
19
tatkalsamachar-bilaspur-Janmanch
Bilaspur: Jan Manch program will be organized in Senior Secondary School Kosariyan on September 12 - Naresh Verma

बिलासपुर 2 सितम्बर – जनमंच कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा क्षेत्र झंडूता में 12 सितम्बर को 10 बजे वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोसरियां में  किया जाएगा। यह जानकारी एसडीएम झंडूता नरेश वर्मा ने पंचायत समिति हॉल विकास खण्ड झंडूता में जनमंच कार्यक्रम के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।


उन्होंने बताया कि जनमंच  कार्यक्रम  की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे। उन्होंने बताया जनमंच में ग्राम पंचायत बड़गांव गलु, कोसरियां, नघियार, घराण, सनीहरा, कुल्जयार और भड़ोली कलां के लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा। उन्होने बताया कि इन पंचायतों में प्री जनमंच शिविरों का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें 4 सितम्बर को बड़गांव गलु, 5 सितम्बर को नघियार, 6 सितंबर को कोसरियां, 7 सितंबर को घराण, 8 सितंबर को 10 बजे सनीहरा और 2 बजे भड़ोली कलां तथा 9 सितंबर को कुल्जयार में प्री जनमंच शिविरों का आयोजन किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि प्री जनमंच शिविरों में लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा और मौके पर अधिकारियों द्वारा उनका समाधान भी सुनिश्चित किया जाएगा तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से लोगों के कल्याणार्थ चलाई जा रही सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करके लोगों को जागरूक किया जाएगा।

Tatkal Samachar Bilaspur : Jan Manch Program


उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिन्ह्ति पंचायतों में सरकारी योजनाओ का निरिक्षण कर उनके फोटो सहित रिपोर्ट 9 सितंबर  को 5 बजे तक एसडीएम कार्यालय में भेजना सुनिचित करें। उन्होने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में सरकारी विभागों की योजनाओं के स्टॉल लगाए जाएंगे।

Bilaspur: Jan Manch program will be organized in Senior Secondary School Kosariyan on September 12 – Naresh Verma


उन्होंने बताया कि जनमंच तथा प्री जनमंच में कोविड 19 नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा  
इस अवसर पर तहसीलदार मुल्तान सिंह बन्याल, तहसील कल्याण अधिकारी कमल कांत, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अरविंद टंडन, नायब तहसीलदार बालक राम, विषयवाद विशेषज्ञ अशोक चन्देल, एस डी ओ जल शक्ति विभाग रत्न देव, एसडीओ विद्युत नंद लाल, अधीक्षक मस्त राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here