Mandi : मेले तथा पर्व पुरातन संस्कृति के संवाहक

    0
    16
    Himachal-Pradesh-Mandi-Tatkal-Samachar-ancient-culture
    Fairs and festivals are conductors of ancient culture

    सुंदरनगर में सात दिवसीय नलवाड़ मेले काकिया शुभारंभ

     मेले और पर्व पुरातन संस्कृति केसंवाहक है, जिसमें हमारी प्राचीन समृद्ध संस्कृति झलक मिलती है। यह उद्गार सुंदरनगरमें सात दिवसीय नलवाड़ मेला के शुभारंभ अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव आशीषबुटेल ने बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए इससे पहले नगौण में खूंटा गाढ़करविधिवत रूप नलवाड़ मेले का आगाज किया। उन्होंने कहा कि  यह मेला 500 वर्ष पूर्व सुकेत रियासत केराजाओं द्वारा प्रारंभ किया गया था, जिसकी पारम्परिक पहचान आज भी कायम है, जिसेसंजोए रखने के लिए सुन्दरनगर के निवासी बधाई के पात्र है ।

    उन्होने कहा कि प्राचीन काल में सुन्दरनगर के नलवाड़ मेले कोउत्तरी भारत के सबसे बड़े पशु मेले का गौरव प्राप्त था । लेकिन   आज के युग में खेती में आधुनिक तकनीकों काप्रयोग हो रहा है तथा खेती के लिए मैदानी क्षेत्रों में ट्रैक्टरों का प्रयोग कियाजा रहा है वाबजूद इसके नलवाड़ मेले ने अपने स्वरूप को बरकरार रखा है।        

    उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसान, बागवानों तथा पशु पालकोंके कल्याण के लिए कई नई योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। इस वर्ष के बजट मेंकिसानों व बागवानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं का प्रावधान किया गया है ।उन्होंनेकहा कि प्रदेश में कृषि के समग्र विकास के लिए”हिम उन्नति“ योजना को शुरू करने का निर्णय लिया है । यह योजना क्लस्टर अप्रोच केआधार पर चलाई जायेगी, जिसमें प्रथम चरण में पूरे प्रदेश में क्लस्टर चिन्हित किएजायेंगे।      

    इस नई योजना के अन्तर्गत प्रत्येक क्लस्टर मेंस्थानीय जलवायु, भौगोलिक परिस्थितियों जैसे मृदा के प्रकार इत्यादि के आधार परकम से कम 40 बीघा भूमि शामिल की जायेगी। प्रथम चरण में आगामी वित वर्षमें योजना पर 150 करोड़ रुपये व्यय करने का प्रावधान है । इस अवसर पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लालठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए नलवाड़ मेले के अतीत तथा वर्तमान स्वरूप केबारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। मेला कमेटी के अध्यक्ष, एसडीएम धर्मेशरामोत्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सात दिवसीय नलवाड़ मेले के बारे मेंविस्तार से जानकारी प्रदान की। इसके उपरांत मुख्यातिथि ने विकासात्मक प्रदर्शनियों काअवलोकन भी किया। इस अवसर पर पूर्व में नाचन से नरेश चैहान, मंडी से पूर्वप्रत्याशी चंपा ठाकुर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमंत शर्मा, महासचिव चुन्नीलाल, नगर परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे। https://www.tatkalsamachar.com/hamirpur-healthy-baby/ 

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here