बैंक पीओ की तैयारी
अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए बैंक पीओ एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो फिर ऑनलाइन तैयारी एप की सहायता ले सकते हैं. खासकर जो स्टूडेंट्स एसबीआई बैंक पीओ एग्जाम की प्रैक्टिस के लिए मॉक टेस्ट देना चाहते हैं, उनके लिए यह एप उपयोगी साबित हो सकता है.
अच्छी बात यह है कि यहां पर प्रैक्टिस के लिए सेक्शन वाइज फुल लेंथ ऑनलाइन मॉक टेस्ट की सुविधा दी गई है. साथ ही, घर बैठे रियल एग्जाम से पहले अपनी तैयारी का आंकने का अच्छा मौका मिल जाएगा. इसके अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें एग्जाम से संबंधित डेली नोट्स, प्रैक्टिस पेपर और ई-बुक्स मिल जाएंगे. इसमें बैंकिंग से संबंधित टॉपिक्स, जैसे- इकोनॉमी, इंग्लिश, बैंकिंग अवेयरनेस आदि को भी कवर किया गया है. यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. यहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
एनडीए एग्जाम
जो स्टूडेंट्स भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी के एग्जाम में सफल होना जरूरी है. इन एग्जाम्स की ऑनलाइन तैयारी के लिए आप एनडीए एंट्रेंस एग्जाम प्री. एप की मदद ले सकते हैं. यहां पर तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स मॉक टेस्ट का लाभ उठा सकते हैं. इसके आपको अपनी अब तक की तैयारी को परखने का अच्छा मौका मिल सकता है. इसकी खासियत है कि आपको टॉपिक और सेक्शन के हिसाब से टेस्ट मिल जाएंगे. इसमें अर्थमैटिक्स, मैंसुरेशन, अल्जेब्रा, ट्रिग्नोमैट्री और स्टैटिस्टिक के साथ जनरल एबिलिटी टेस्ट के लिए फिजिक्स, जनरल साइंस, केमिस्ट्री, हिस्ट्री, ज्योग्रफी और इंग्लिश के सिलेब्स को शामिल किया गया है.इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
रेलवे एग्जाम
अगर आप इंडियन रेलवे में करियर बनाना चाहते हैं और इसके लिए आरआरबी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो आरआरबी रेलवेज एग्जाम एप आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है. इसमें क्विज फॉर्मेट में सवाल दिए गए हैं, जिसमें अलग-अलग सब्जेक्ट्स को कवर किया गया है. साथ ही, पिछले 10 साल के क्वैश्चन पेपर के सेट भी मिल जाएंगे, जो एग्जाम की तैयारी में आपके लिए उपयोगी हो सकता है.
क्विज फॉर्मेट में आपको मॉडल पेपर्स भी मिलेंगे. क्वैश्चन पेपर और मॉडल पेपर से कॉन्सेप्ट क्लियर करने में मदद मिलेगी. वैसे, इस एप में जनरल अवेयरनेस, अर्थमैटिक, टेक्निकल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी, जनरल इंटेलिजेंस, इंग्लिश लैंग्वेज एबिलिटी जैसे सब्जेक्ट्स को कवर किया गया है. साथ ही, यहां पर आपको प्रैक्टिस मोड और टाइम मोड क्विज मिलेंगे, जहां आप एग्जाम की ऑनलाइन प्रैक्टिस कर सकते हैं. इसमें आप यह भी देख पाएंगे कि आपने कितने सवालों के सही जवाब दिए हैं. यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.