[metadata element = “date”]
सिंगापुर. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के चलते सिंगापुर (SINGAPORE) में हालात खराब होते जा रहे हैं ऐसे में इसकी मार वहां रह रहे भारतीय कामगारों पर भी पड़ती नज़र आ रही है. सिंगापुर में भारतीय मूल की सबसे बड़ी ‘हाइपरमार्केट-मुस्तफा सेंटर’ (Mustafa Centre) ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के कारण व्यापार प्रभावित होने की वजह से वह अपने उन विदेशी कर्मचारियों को वापस भेज देगा, जिनके ‘वर्क पास’ की अवधि समाप्त हो चुकी है. इन कर्मचारियों में अधिकतर भारतीय नागरिक हैं.
मीडिया की खबरों के अनुसार कम्पनी उन कर्मचारियों को जीविका भत्ता देना भी बंद कर देगी, जिन्हें काम करने के लिये नहीं बुलाया गया है, और कर्मचारियों के इस समूह से आजीविका के लिए कोई दूसरा रोजगार ढूंढने को भी कहा गया है.