भारत और चीन के बीच लद्दाख के पास लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर जारी तनाव के बीच दोनों देशों के बीच डिविजनल कमांडर स्तर की बैठक हुई. इस बैठक में मेजर जनरल रैंक के अधिकारी शामिल रहे. दोनों देशों के बीच इस स्तर की ये तीसरी बैठक हुई है. इससे पहले ब्रिगेडियर और कर्नल रैंक के अधिकारियों की कई मौके पर बातचीत हो चुकी है. LAC पर तनाव कम करने के लिए सेना के साथ-साथ राजनयिक स्तर पर बातचीत चल रही है.
भारत और चीन के बीच लद्दाख के पास बॉर्डर पर तनाव पिछले एक महीने से जारी है. दोनों देशों के बीच इसे बातचीत से सुलझाने की कोशिश हो रही है, लेकिन अभी तक हल नहीं निकला है. लद्दाख के पास मई की शुरुआत से ही चीन और भारत के बीच हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. पहले यहां भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प-हाथापाई हुई. उसके बीच चीन ने सड़क निर्माण शुरू किया और फिर करीब 5 हजार सैनिक इकट्ठा कर लिए. इसके अलावा एयरबेस पर भी अपनी मौजूदगी बढ़ाई.
इसके जवाब में भारत ने भी सैनिकों की संख्या बढ़ाई है, तो साथ ही कुछ लड़ाकू विमान भी तैनात किए हैं. भारत की ओर से जारी सड़क निर्माण को भी नहीं रोका गया है और काम लगातार जारी है. बीते दिनों खबर थी कि चीनी सेना के लड़ाकू विमान भारतीय बॉर्डर के पास लगातार उड़ान भर रहे हैं और चीन विमानों की संख्या बढ़ा रहा है. हालांकि, चीन की हर चाल पर भारतीय सेना और एजेंसियां पैनी नजर रखे हुए हैं.