kullu : पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी जल्द करवाएं ई.केवाईसी का सत्यापन-सरकैक बिना सत्यापन के नहीं मिल पाएगी अगली किश्त

    0
    4
    kullu-pm kisan-samman nidhi-tatkal samachar
    Get the beneficiaries of PM Kisan Samman Nidhi done soon, verification of e.KYC - Sarcac will not be able to get the next installment without verification

    पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी जल्द करवाएं ई.केवाईसी का सत्यापन-सरकैक
    बिना सत्यापन के नहीं मिल पाएगी अगली किश्त
    कुल्लू 06 अगस्त। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि योजना का सुचारू रूप से लाभ प्राप्त करने के लिये ई.केवाईसी करवाना अनिवार्य है।

    इसके बगैर अगली किश्त नहीं मिल पायेगी। https://www.tatkalsamachar.com/kangra-upsc-himachal-pradesh/ अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी पी.एम. किसान निधि प्रशांत सरकैक ने जिला के समस्त किसान लाभार्थियों से आग्रह किया है कि वे प्रधानमंत्री किसान निधि पोर्टल पर स्वयं अपना ई.केवाईसी सत्यापन कर सकते है।

    इसके अलावा वे अपने नजदीकी लोकमित्र केन्द्र में 15 रुपये अदा करके भी ई.केवाईसी करवा सकते हैं। इसके लिये आधार कार्ड साथ ले जाना होगा।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here