
शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 24 जुलाई से जिला कुल्लू के पांच दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्री 23 जुलाई को सायं 7ः30 कुल्लू पहुंचेंगे तथा उनका रात्रि ठहराव सर्किट हाऊस कुल्लू में होगा।
24 जुलाई को शिक्षा मंत्री प्रातः 11 बजे कुल्लू में समस्त विभागों के साथ आयोजित होने वाली प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा सायं 6ः30 बजे सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा आयोजित गुरू पूर्णिमा उत्सव में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। वह 25 जुलाई को प्रातः 11 बजे अलियो में आयोजित होने वाले मंडल स्तरीय वन महोत्सव तथा पौधारोपण अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, दोपहर 12 बजे मनाली प्रशासन द्वारा आयोजित महिला मंडल धन्यवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के बाद 2ः30 बजे सर्किट हाऊस मनाली में एडवेंचर टूर आॅपरेटर्स की समस्याओं को सुनेंगे।
इसी प्रकार अपनेे प्रवास के तीसरे दिन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 26 जुलाई को प्रातः 11 बजे रावमापा शिरड़ के भवन का लोकार्पण करने के बाद शिरड़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन सायं 3 बजे वह रावमापा भेखली के भवन का लोकार्पण , भेखली वर्षालय (रेन शैल्टर) का उदघाटन करने के बाद भेखली में जनसभा को संबोधित करेंगे। 27 जुलाई को शिक्षा मंत्री प्रातः 11 बजे स्कीं फैडरेशन तथा स्नो एसोसियेशन मनाली की सर्किट हाऊस मनाली में समस्याएं सुनेंगे। इसी दिन दोपहर बाद 2 बजे वह जाना गांव के लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे तथा जाना में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रवास के अंतिम दिन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 28 जुलाई को प्रातः 10ः30 बजे रावमापा ब्रान के भवन का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे तथा इसी सायं 2ः30 बजे सर्किट हाऊस कुल्लू में रिवर राफिटंग एसोसियेशन की समस्याओं को सुनने के बाद सांय 4 बजे शिमला के लिए रवाना होंगें ।