Kullu :  ज़िला कुल्लु टीबी मुक्त बनाने के लिए सामुदायिक सहयोग का  उपायुक्त आशुतोष गर्ग का आहवान

    0
    3
    Kullu-Congress-Bjp-Election-Tatkalsamachar
    Ashutosh Garg, Deputy Commissioner of Community Cooperation, called upon to make district Kullu TB-free.

    प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान  के तहत ज़िला कुल्लु टीबी मुक्त बनाने के लिए सामुदायिक सहयोग का  उपायुक्त आशुतोष गर्ग का आहवान।

    उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आज कुल्लू जिला के कॉरपोरेट क्षेत्र में कार्य कर रहे संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठक कर ज़िला को टीबी मुक्त करने के अभियान में सहयोग देने का आग्रह किया।

    उन्होंने कॉरपोरेट सेक्टर, पंचायती राज संस्थाओं व आर्थिक रूप से समपन्न लोगों से आग्रह किया कि वे 

    टीबी रोगियों को निक्षयमित्र के रूप में अडॉप्ट करें तथा उन्हें पौष्टिक आहार व भावनात्मक सहयोग प्रदान कर ज़िल को टीबी मुक्त बनाने में सहयोग दें।

    उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि 

    टीबी के रोगियों को भावनात्मक सहयोग के साथ साथ उनके पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाएं https://www.tatkalsamachar.com/kangra-hard-guarded-evm-ada/ ताकि वे छह माह के भीतर पूरी स्वस्थ हो सकें यह सामुदायिक सहयोग से ही सम्भव हो सकेगा।

    ज़िला चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील चन्द्र ने बताया कि ज़िले में टीबी के कुल 981 रोगी हैं जिनमें से872 रोगियों ने सामुदायिक सहयोग के लिए अपनी इच्छा ज़ाहिर की है।

    उन्होंने बताया कि जिला के चिकित्सा खण्ड आनी में 92 , बंजार में 131 ,जरी में 338, नगर में 240 तथा निरमण्ड चिकित्सा खंड में 71 तपेदिक रोगियों ने निक्षयमित्र बनाये जाने की इच्छा प्रकट की है।

    उन्होंने कहा कि एक टीबी रोगी के पौष्टिक आहार पर 500 से 700 रुपये तक का खर्च आता है जो निक्षयमित्र को वहन करना होगा और उन्हें यह सहायता रोगी को छ माह तक प्रदान करनी होगी।

    बैठक में ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण सहित ज़िल में कार्यरत कॉरपोरेट सेक्टर के अधिकारी व जिला के केमिस्ट असोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here