Kinnaur : उपायुक्त कार्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस

    0
    0
    Kinnaur-National-press-Day-Deputy-Commissoner-Office-Tatkalsamachar
    National Press Day celebrated in Deputy Commissioner's Office

    राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आज यहां जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय रिकांग पिओ द्वारा उपायुक्त कार्यालय के सभागार में ‘‘राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका’’ पर एक विचार-विमर्श सत्र का आयोजन किया गया जिसमें जिला के विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों ने भाग लिया।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि बदलते परिवेश में मीडिया की भूमिका में भी बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि एक सशक्त राष्ट्र निर्माण व विकास में मीडिया की अहम भूमिका है तथा लोकतंत्र में मीडिया का प्रमुख स्थान है तथा इसे लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ भी कहा जाता है।
    उन्होंने कहा कि मीडिया सरकार व प्रशासन के बीच सेतु के रूप में कार्य करता है https://www.tatkalsamachar.com/kullu-district-kullu-tb-free/ तथा सरकार की विकासात्मक नीतियों व कार्यक्रमों को लोगों तक पहुँचाने में मीडिया की अहम भूमिका रहती है। वहीं इन योजनाओं से मिलने वाले लाभों व योजना की सफलता व कमियों के बारे में फीडबैक देने भी में मीडिया की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए जनता को जागरूक करना बेहद जरूरी है जिसमें मीडिया जन-जन तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इससे लोगों को सरकारी कार्यक्रमों, योजनाओं व इनसे मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने में सहायता मिलती है।
    जिला लोक सम्पर्क अधिकारी सिम्पल सकलानी ने मुख्य अतिथि तथा सभी पत्रकारों का कार्यक्रम में पधारने पर स्वागत किया तथा इस अवसर पर आयोजित विचार-विमर्श सत्र का शुभारंभ किया।
    इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार व अमर उजाला के संवाददाता रतन लाल नेगी ने मुख्य अतिथि को टोपी व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। परिचर्चा सत्र में भाग लेते हुए रतन लाल नेगी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका होती है तथा मीडिया से जुड़े सभी सदस्यों का यह दायित्व बनता है कि वह एक सशक्त राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाएं।
    इस दौरान उपायुक्त किन्नौर द्वारा उपस्थित सभी पत्रकारों को खतक भेंट कर सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकार व अन्य उपस्थित रहे।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here