कुल्लू : मुख्यमंत्री दो को करेंगे विंटर कार्निवाॅल का शुभारम्भ

    0
    18
    Chief Minister will inaugurate Winter Carnival for two
    Chief Minister will inaugurate Winter Carnival for two

    मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर आगामी 2 जनवरी को मनाली के प्रसिद्ध विंटर कार्निवाॅल का शुभारंभ करेंगे। वह प्रातः 9.20 बजे देवी हिडिम्बा के मंदिर में पूजा-अर्चना की रस्म को पूरा करने के बाद परिधि गृह से कार्निवाल परेड को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। वह प्रातः 10 बजे मनाली माॅल रोड में विंटर कार्निवाल परेड की अध्यक्षता करेंगे और एक घण्टा समारोह में मौजूद रहेंगे।

    मनाली विधानसभा को लगभग 45 करोड़ की सौगातें भी देंगे – गोविंद ठाकुर


          इसके उपरांत, मुख्यमंत्री 11.10 बजे ब्यास बिहाल मनाली में 3 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्रकृति वाटिका ब्यास-विहाल का लोकार्पण, 57 लाख की लागत से निर्मित माॅडल रेंज कार्यालय तथा 26 लाख से निर्मित स्वर्णिम वाटिका कोठी का लोकार्पण करेंगे। वह 20 लाख की लागत से बनने वाले हामटा से छिक्का वन निरीक्षण मार्ग का शिलान्यास भी यहीं से करेंगे। इसके बाद, वह राज्य स्तरीय शरद वन महोत्सव-2022 का शुभारंभ करेंगे।


          शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे परिधि गृह मनाली से 89 लाख की लागत से खनोरा नाला में जीप योग्य पुल का शिलान्यास करेंगे। वह 16.93 करोड की लागत से रामशिला राष्ट्रीय राजमार्ग 03 से भेखली-जिंदौड़-ब्यासर सड़क का विस्तार व पक्का करने का लोकार्पण, 12 करोड़ की लागत से बाहंग (फिशना पौट) में ब्यास नदी पर 102 मीटर स्पैन पुल का शिलान्यास, 3.97 करोड की लागत से मढ़ी-गधेरनी से पारशा-शलीण सड़क की मेटलिंग व टारिंग के कार्य का लोकार्पण, 1.78 करोड की लागत से भुंतर-मोहल-नग्गर-मनाली सड़क में हरिपुर नाला पर  15.70 मीटर स्पैन आरसीसी पुल डव्बल-लेन का लोकार्पण तथा 2.80 करोड़ की लागत से अटल बिहारी बाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के आर्टिफिशियल राॅक क्लाईबिंग वाॅल का लोकार्पण करेंगे।
    मुख्यमंत्री दोहपर एक बजे मनु रंगशाला में पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाॅल का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वह मण्डी के लिये रवाना होंगे।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here