भिन्न राज्यों से आए सैलानियों को मनोरंजक व आकर्षक अंदाज में मास्क पहनने के लिए मजबूर कर देते हैं। बहरूपियों की हर कोई बात मान रहा है और सभी लोग अच्छे से मास्क का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कैजुअल कलाकार तथा प्रसिद्ध एनाउंसर नवनीत तथा गायक व थिएटर आर्टिस्ट मानचंद इन दिनों मनाली, सोलंग नाला, मणिकरण व कसोल जैसे प्रमुख पर्यटन गंतव्य में पर्यटकों को सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा जरूरी तौर पर मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं।
कोरोना नियमों को समझाने के साथ-साथ वे लोगों का मनोरंजन भी कर रहे हैं। दोनों कलाकार लोगों को बता रहे हैं कि कोरोना वायरस अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, बल्कि तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इस महामारी को तभी रोका जा सकता है यदि हर व्यक्ति मास्क पहनने, निजी स्वच्छता का ध्यान रखें, सामाजिक दूरी का ख्याल रखें और अनावश्यक भीड़ का हिस्सा ना बने। सैलानियों को यह भी समझाया जा रहा है कि यदि मास्क नहीं पहनोगे तो ₹1000 से लेकर ₹5000 तक का पुलिस जुर्माना करेगी। जुर्माना ही नहीं बल्कि 8 दिन तक की जेल का भी पुलिस नियमों में प्रावधान है।
पर्यटकों को मास्क पहनने के अलावा यह भी सलाह कलाकार दे रहे हैं कि जिला के नदी नाले उफान पर हैं और इन के समीप जाना जानलेवा हो सकता है।विभाग के कलाकारों के एक अन्य दल ने इसी प्रकार का संदेश बंजार क्षेत्र में स्थानीय लोगों को तथा बाहरी प्रदेशों से आए पर्यटकों को भी दिया।
रमेश तथा उसके दल के सदस्यों ने अलग-अलग भेष अपनाकर वीरवार को पुराना बस अड्डा बंजार, शेगलू, दादू धार, खूदन व सिदमा पर्यटन स्थलों में जाकर लोगों को तथा सैलानियों को मास्क पहनने तथा कोरोनावायरस से बचने के लिए सभी आवश्यक नियमों को अपनाने के बारे में जागरूक किया।कुल्लू के जिलाधीश आशुतोष गर्ग ने कहा कि पर्यटकों के साथ आम लोगों को कोविड-19 नियमों के बारे में जागरूक करना आवश्यक है।
इसके लिए विभिन्न माध्यमों को अपनाया जा रहा है। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कोरोना के नियमों की पालना करने की जानकारी प्रदान की जा रही है। पुलिस द्वारा भी पर्यटन स्थलों पर सैलानियों को पहले चेतावनी दी जा रही है और ना मानने पर उनका चालान किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि जिला के लोग कोविड-19 के नियमों की पालना करते हैं और यही कारण है कि जिला में क्रोना के ज्यादा मामले नहीं आ रहे हैं।
पर्यटकों से मास्क पहनने की अपील कारगर सिद्ध हो रही है और अब भीड़ भी कम हो रही है और लोग मास्क भी पहन रहे हैं। उन्होंने जिला वासियों तथा सैलानियों से अपील की है कि कोरोना के प्रसार को रोकने में अपना योगदान दें। जिला प्रशासन सदैव लोगों की सुरक्षा के लिए सतर्क और तत्पर है।