शिमला : खराब मौसम के कारण 29 जुलाई से 2 अगस्त तक कुलदीप सिंह राठौर के मंडी जिले के प्रस्तावित दौरे में बदलाव

0
9

खराब मौसम के चलते कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के प्रस्तावित 29 जुलाई से 2 अगस्त के मंडी जिला के दौरे में परिवर्तन किया गया है। अब राठौर 8 अगस्त से 12 अगस्त तक इस क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।इस दौरान वह जिला मंडी के सभी ब्लोको में  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठके करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं व आम लोगों से मिलेंगे।

इन बैठकों में जिला के वरिष्ठ पार्टी नेताओं सहित जिला व विधानसभा क्षेत्र प्रभारी भी उपस्थित रहेंगे।राठौर 8 अगस्त को सुबह 10.30 बजे  धर्मपुर व दोपहर बाद सरकाघाट ब्लॉकों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। रात्रि विश्राम  सरकाघाट में रहेगा।   

 9 अगस्त को राठौर सुबह 10.30 जोगिंदर नगर व दोपहर बाद 2.30 बजे द्रंग में ब्लॉक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।इस दिन रात्रि विश्राम मंडी रहेगा।

10 अगस्त को सुबह 10 बजे मंडी सदर,2 बजे बल्ह में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे।रात्रि विश्राम सुंदरनगर रहेगा।

11 अगस्त को सुबह 10 बजे सुंदरनगर व दोपहर बाद 2 बजे नाचन में ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठके करेंगे।रात्रि विश्राम नाचन रहेगा।

12 अगस्त को सुबह 10.30 बजे जंजेली,2.30 बजे करसोग में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की बैठक करने के बाद शिमला वापिस लौट आएंगे।

ReplyReply to allForward
Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here