शिमला : प्रदेश में कोई भारी ट्रैफिक जाम नहीं, सरकार का भ्रामक सूचना से बचने का आग्रह

0
4
cheif-minister-tatkalsamachar.com
Shimla: No heavy traffic jam in the state, urges the government to avoid misleading information

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश में भारी ट्रैफिक जाम और भारी मात्रा में पर्यटकों द्वारा राज्य से बाहर जाने के संबंध में एक भ्रामक वीडियो वायरल हुई है।


प्रवक्ता ने बताया कि यह वीडियो भ्रामक और तथ्यों के विपरीत है तथा यह वीडियो हिमाचल प्रदेश से संबंधित नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में सड़कें खुली हैं और प्रदेश के किसी भी भाग में इस प्रकार की ट्रैफिक जाम जैसी कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटकों का स्वागत है और सरकार पर्यटकों से कोविड अनुकूल व्यवहार का उचित तरीके से पालन करने का आग्रह करती है।


उन्होंने पर्यटकों से जलाशयों विशेषकर तेज प्रवाह वाली नदियों और नालों के निकट न जाने और पहाड़ों में सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने का आग्रह किया। उन्होंने पर्यटकों से पर्यावरण के प्रति भी जिम्मेदारीपूर्ण रवैया अपनाने को कहा।

उप-मुख्य सचेतक ने मुख्यमंत्री से भेंट की


उप मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी ने आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी।
उपा-अध्यक्ष राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष संजय गुलेरिया ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की।

संजय गुलेरिया ने बोर्ड की ओर से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक लाख एक सौ एक रुपये रुपये का चैक भेंट किया।
इसके उपरान्त राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम कांगड़ा के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश चैधरी ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here