Kinnaur : विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से महिलाओं को किया उनके अधिकारों के प्रति जागरूक

    0
    3
    HimachalPradesh-Kinnaur-LegalLiteracyCamp
    Women made aware of their rights through legal literacy camp

    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर द्वारा आज एडीआर भवन रिकांग पिओ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महिला मण्डल चगांव व कल्पा की महिलाओं ने भाग लिया।
    शिविर की अध्यक्षता करते हुए सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर निशांत वर्मा ने कहा कि आज के इस विधिक साक्षरता शिविर का मुख्य उद्देश्य महिला मण्डलों के माध्यम से जिला की महिलाओं व ग्रामीणों को उनके अधिकारों व कर्तवयों के साथ-साथ कानूनी तौर पर साक्षर बनाना है।
    उन्होंने बताया कि इस जागरूकता शिविर का उद्देश्य दूर-दराज क्षेत्र के ऐसे व्यक्ति, जो आर्थिक दृष्टि से गरीब, पिछड़े व कमजोर वर्ग (अनुसूचित जाति/जनजाति), महिलाएं, असहाय, नाबालिग बच्चे, ऐसी महिलाएं व बुजुर्ग व्यक्ति जिनका कोई सहारा नही है, तथा जिन्हें बुढ़ापे में अकेला छोड़ दिया जाता है, को कानूनी अधिकारों से अवगत करवाना है ताकि वह निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें।https://www.tatkalsamachar.com/chamba-8-educational-institutions/ उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ऐसे व्यक्तियों को निःशुल्क कानूनी सहायता, कानूनी सलाह व कानूनी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।
    इस अवसर पर अधिवक्ता एवं परामर्श दाता दीपक नेगी ने उपस्थित लोगों को घरेलू हिंसा अधिनियम-2005 के बारे में जानकारी प्रदान की व महिलाओं के अधिकारों से लोगों को अवगत करवाया। उन्होंने कल्पा स्थित सखी वन स्टाॅप सेंटर के बारे में महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं के प्रति होने वाले दुर्व्यवहार संबंधित मामलों का त्वरित निपटान सुनिश्चित बनाने हेतु इस सेंटर का गठन किया गया है जिसमें महिलाएं 24 घंटे हेल्पलाइन नम्बर 181 पर काॅल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं।
    संरक्षण अधिकारी अनुराज ने इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, शगुन योजना, महिला स्वरोजगार योजना व बेटी है अनमोल योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
    शिविर में महिला मण्डल कल्पा-1 की प्रधान सरोज नेगी, चगांव महिला मण्डल की प्रधान सुंदर ज्ञानी व महिला मण्डल कल्पा-2 की प्रधान चंद्रकांता सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here