किन्नौर : उपाध्यक्ष सूरत नेगी जिला किन्नौर निछार अनुमंडल ने बांटी आइसोलेशन किट

0
13
kinnaur-covid19-tatkalsamachar
Kinnaur: Vice President Surat Negi District Kinnaur Nichar Subdivision distributed isolation kit

प्रदेश सरकार द्वारा होम आइसोलेशन पर रहे रह  कोरोना रोगियों घर द्वार पर होम आइसोलेशन किट प्रदान करने कार्य इन दिनों  जनजातीय जिला किन्नौर  में भी निरंतर  जारी है। इसी कड़ी में  आज हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सुरत नेगी जिला किन्नौर के निचार उपमंडल के गावं बरी में 14, सुंगरा में 10, निचार में 9 व काचे में 2 होम आइसोलेशन किट एकांतवास पर रहे रह कोरोना रोगियों को वितरित की।

इस दौरान  उन्होंने होम आइसोलेशन पर  रहे रह रोगियों का कुशल क्षेम भी जाना।  उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है।सरकार द्वारा प्रदेश भर में स्वास्थ्य  अधोसंरचना विकसित की जा रही है ताकि कोरोना रोगोयो सहित अन्य रोगियों का सही प्रकार से उपचार सुनिश्चित बनाया जा सके।उन्होंने कहा कि की किन्नौर ज़िले के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आग्रह पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पी एस ए आक्सीजन सयंत्र स्वीकृत किया जो शीघ्र ही स्थापित किया जा रहा है इससे कोरोना रोगियों सहित अन्य रोगियों को क्षेत्रीय अस्पताल रिकोंगपीओ मे  निर्वाध आक्सीजन उपलब्ध होगी।

जिले मे अब तक 187 एकांतवास पर रहे रह कोरोना रोगियों को होम आइसोलेशन किट प्रदान की जा चुकी है। इस  अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस , भाजपा निचार मंडल अध्यक्ष सजय नेगी, व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे ।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here