किन्नौर (रिकांग पिओ) : उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में आज कोविड को लेकर गठित जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स की बैठक

0
12
Tatkal Samachar
Kinnaur (Reckong Peo): District level task force meeting on Kovid today under the chairmanship of Deputy Commissioner Hemraj Bairwa

उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में आज कोविड को लेकर गठित जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में किए जा रहे कोविड टीकाकरण की समीक्षा की गई।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सोनम नेगी ने बैठक में बताया कि जिले में अभी तक 31738 व्यक्तियों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है जिनमें 24544 व्यक्तियों को कोविड की प्रथम डोज तथा 7194 व्यक्तियों को कोविड के दोनो टीके लगाए जा चुकें हैं।बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के ऐसे व्यक्तियों जो जिले की विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं, ठेकेदारों व गांव में बागीचों व अन्य निर्माण कार्यों में कार्यरत हैं तथा जिनके पास आधार कार्ड व अन्य किसी भी प्रकार का कोई पहचान पत्र नहीं है उनके टीकाकरण के लिए संबंधित परियोजना प्रमुखों व ग्राम स्तर पर संबंधित ग्राम पंचायत सचिव द्वारा सत्यापित सूचि मंगवाई जाएगी ताकि इन सभी व्यक्तियों को भी कोविड का टीका लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस बारे सभी जल विद्युत परियोजना प्रमुखों, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता, सिंचाई एवं जन-स्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी अभियन्ता व खण्ड विकास अधिकारियों को पत्र लिख कर एक सप्ताह में सूचि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं।  बैठक में डीआईओ डाॅ. अन्वेषा भी उपस्थित थी।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here