Kinnaur News : विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए, तन-मन से तंदुरुस्त रहना अत्यंत आवश्यक – जगत सिंह नेगी

0
46
Jagat-Singh-Negi-Himachal-Pardesh-Kinnaur-Tatkal-Samachar
For the overall development of students, it is very important to remain healthy in body and mind - Jagat Singh Negi

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन समस्याएं व शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के निचार उपमंडल की रा0व0मा0पा0 कटगांव में छात्राओं के लिए आयोजित जिला स्तरीय अंडर-14 खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि एक विद्यार्थी का समग्र विकास तभी सुनिश्चित हो सकता है जब वह तन और मन से तंदुरुस्त रहे जिसके लिए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल से जोड़ने की अत्यंत आवश्यकता है।


राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार, सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को खेलों से जोड़ रही है तथा खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन प्रदान कर उन्हे राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को भी खेल-कूद से जुड़ने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि वह नशे की लत से दूर रह कर एक स्वस्थ समाज के निमार्ण में अपनी भूमिका अदा कर सकें।


जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वह प्रदेश सहित जनजातीय जिलों के विकास के लिए दिन-रात कार्य कर रही है तथा हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में उपेक्षित वर्गो के छात्र-छात्राओं को घरद्वार पर शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है तथा केन्द्र सरकार के समक्ष प्रदेश के हितो की सशक्त पैरवी की जा रही है।


इसके अतिरिक्त प्री नर्सरी शिक्षकों के 6000 पदों को शीघ्र भरने का आश्वासन भी दिया और खेल मैदान कटगांव का विस्तारीकरण किया जाएगा जिससे क्षेत्र में खेलों के प्रति युवा पीढी का रूझान बढ़ सके।  

 
जिला स्तरीय अंडर-14 खेल-कूद प्रतियोगिता में देवी चंडिका रा0व0मा0पा0 कोठी को गवर्नर ट्रॉफी, रा0व0मा0पा0 कटगांव को ओवर आल विजेता तथा रा0व0मा0पा0 निगुलसरी ने अनुशासन में प्रथम स्थान हासिल किया।


इस दौरान बॉलीवाल प्रतियोगिता में रा0उ0पा0 बरी ने प्रथम, रा0व0मा0पा0 तांगलिंग ने द्वितीय व रा0व0मा0पा0 छितकुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में रा0मा0पा0 काफनू ने प्रथम तथा रा0उ0पा0 पानवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, बास्केटबॉल प्रतियोगिता में रा0उ0पा0 छोलतु ने प्रथम, रा0व0मा0पा0 कटगांव ने द्वितीय तथा रा0व0मा0पा0 बारंग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो प्रतियोगिता में रा0उ0पा0 कगोंस ने प्रथम, रा0व0मा0पा0 मुरंग ने द्वितीय तथा रा0उ0पा0 सुगंरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि लोक नृत्य प्रतियोगिता में रा0व0मा0पा0 कटगांव ने प्रथम व रा0व0मा0पा0 पांगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  


राजस्व मंत्री ने आयोजित की गई जिला स्तरीय अंडर-14 खेल-कूद प्रतियोगिता में विजेता रही छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।


इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान किन्नौर व कार्यवाहक उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा किन्नौर कुलदीप नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया https://tatkalsamachar.com/shimla-news-financial-condition/ व इस दौरान हुई खेल गतिविधियों से अवगत करवाते हुए बताया कि इस खेल-कूद प्रतियोगिता में जिले के 48 सरकारी व निजी विद्यालयों की कुल 546 छात्राओं ने भाग लिया।  


इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस, उपाध्यक्ष पंचायत समिति निचार हरीश नेगी, जिला परिषद सदस्य हितेश नेगी, पंचायत प्रधान कटगांव शकुंतला बिष्ट, किंन्फेड के अध्यक्ष चन्द्र गोपाल नेगी, https://youtu.be/XOaoI4RocQE?si=6WnAlqB3qVjznHtZ जिला कांग्रेस समिति अध्यक्ष उमेश नेगी, प्रधानाचार्य रा0व0मा0पा0 कटगांव ममता बिष्ट, एस0डी0पी0ओ0 भावानगर राजकुमार, एस0एम0सी0 प्रधान स्नेह प्रभा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here