किन्नौर जिला में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुर्वेदिक विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित किया गया राज्य स्तरीय योग शिविर। जिसमें जिला किन्नौर के समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा वर्चुअल माध्यम से जुड़ कर योगाभ्यास किया गया। यह जानकारी आज यहां पुलिस अधिक्षक एस.आर राणा ने दी।
उन्होंने बताया कि जिला किन्नौर पुलिस के 6 पुलिस थाना तथा 6 पुलिस चैकियों के कर्मचारियों द्वारा वर्चुअल तरीके से जुड़ कर योगाभ्यास किया गया। उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर के 200 कर्मचारियों ने इस अवसर पर अपने-अपने थाना व चैकियों में रहकर वर्चुअल माध्यम से अंतराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल होकर योगाभ्यास किया है।
राणा ने बताया कि सभी पुलिस कर्मचारी योग को नित्य रूप से अपनी जीवन शैली में शामिल करके श्रेष्ठ शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। नियमित योगाभ्यास चिंता व तनाव को समाप्त कर पूर्ण शांति, प्रसन्नता और अच्छे स्वास्थ्य को प्राप्त करता है।