Kinnaur: District Election Officer and Deputy Commissioner Abid Hussain Sadiq addressed the press conference today.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने आज पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में मंडी संसदीय क्षेत्र उपचुनाव के चलते किन्नौर जिला में 28 सितम्बर, 2021 से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से आग्रह किया कि वे आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित बनाएं तथा शांतिपूर्ण व स्वतंत्र चुनाव करवाने में अपना सहयोग दें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले में इस समय कुल 57398 मतदाता है जिनमें 28654 पुरूष व 28744 महिलाएं मतदाता हैं। इसके अलावा 761 सेवारत मतदाता है। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 129 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे जिनमें से 126 मतदान केंद्र सामान्य तथा 3 सहायक मतदान केंद्र चांगो, आसरंग व सापनी में स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जिले के 2 मतदान केद्रों का सारा कार्य महिला अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा ही देखा जाएगा जिनमें 55-रिकांग पिओ-1 तथा 56-रिकांग पिओ-2 शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 3 आदर्श मतदान केंद्र 51-कल्पा-1, 113-भावानगर व 26-जंगी में स्थापित किए जाएंगे।
आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि जिला के सबसे अधिक 1003 मतदाता सापनी मतदान केंद्र पर अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे जबकि सबसे कम मतदाता पूह उपमण्डल के तहत आने वाले काॅ मतदान केंद्र पर केवल 14 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिले में मतदान प्रक्रिया को पूरी करने के लिए 155 पीठासीन अधिकारी, 155 सहायक पीठासीन अधिकारी तथा 310 मतदान अधिकारी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों व उम्मीदिवारों को वाहन, ध्वनि प्रसार, ग्राउंड इत्यादि की अनुमति उपमण्डलाधिकारी कल्पा से लेनी होगी जबकि हैलीकाॅपटर से संबंधित अनुमति जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त से लेनी होगी। आवश्यक अनापत्ति प्रमाण-पत्र 48 घंटे पूर्व उपलब्ध करवाने होंगे।
उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दलों व चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को बैनर, पोस्टर व पैम्पलेट के बाॅटम पर प्रिंटिंग प्रैस का नाम, फोन नम्बर व पोस्टर आदि छपने की संख्या प्रदर्शित करनी होगी तथा इसकी एक काॅपी सहायक निर्वाचन अधिकारी को देनी होगी। उन्होंने कहा कि जिले में लोकसभी उपचुनाव के दौरान होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 2 वीडियो सर्विलैंस दल, एक वीडियो व्यूयिंग टीम, एक अकांउटिंग टीम, 3 फ्लांयिंग स्काॅवड व 3 स्टैटिक्स सर्विलैंस टीम का गठन किया गया है जिन्होंने आदर्श आचार संहिता आरंभ होते ही अपना कार्य आरंभ कर दिया है।
बैठक में तहसीलदार निर्वाचन गुरूभज सिंह राणा, नायब तहसीलदार इंद्र सिंह राणा उपस्थित थे।
हिमाचल प्रदेश के राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर इस वर्ष एक भव्य…
नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने…
Every year in mid-January, when the cold is at its peak and the land seems…
जिला युवा अधिकारी, मेरा युवा भारत किन्नौर शुभम चंद्रन ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी…
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को रैत…
जिला मुख्यालय चंबा में एनकोरड समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता…