किन्नौर : जिला में 2 और मतदान केंद्र बनाए जाए- आबिद हुसैन सादिक,

0
9
Abid-Hussain-tatkalsamachar.com
Kinnaur: 2 more polling stations to be set up in the district- Abid Hussain Sadiq

आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में आज मतदान केंद्रो के युक्तीकरण को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में सर्व सहमति से प्रस्ताव मंजूर किए गए कि किन्नौर जिला में 2 और मतदान केंद्र बनाए जाए। इन प्रस्तावों को यदि भारत निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिलती है तो जिले में मतदान केंद्रो की संख्या बढ़कर 128 हो जाएगी।


बैठक में जिले में 5 नए मतदान केंद्र बनाने के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिस पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा के उपरान्त सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि कटगांव पटवार वृत्त के तहत शांगो व दूतरंग को मिलाकर एक नया मतदान केंद्र शांगो तथा बड़ा-कंबा पटवार वृत्त के तहत शोरंग में भी एक नया मतदान केंद्र बनाया जाए ताकि इन क्षेत्रों के मतदाताओं को अपने घर के नजदीक ही मतदान की सुविधा उपलब्ध हो सके।

Tatkal samachar Kinnaur: 2 more polling stations to be set up in the district- Abid Hussain Sadiq


बैठक में बारंग स्थित मतदान केंद्र को प्राथमिक पाठशाला बारंग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बारंग में स्थानान्तिरत करने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में तहसीलदार निर्वाचन ने बताया कि इस मतदान केंद्र का मौके पर निरीक्षण किया गया तथा पाया गया कि इस मतदान केंद्र में भारत निर्वाचन आयोग द्वार निर्धारित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं, जबकि प्रस्तावित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बारंग की धरातल मंजिल चारों और से बंद है और वहां मतदाताओं को कतार हेतु भी स्थान उपलब्ध नहीं है तथा प्रस्तावित मतदान केंद्र पर जाने के लिए सीढ़ियों का प्रयोग करना पड़ता है तथा वहां रैम्प लगाना भी असंभव है। इसलिए बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान में मतदान केंद्र को राजकीय प्राथमिक पाठशाला बारंग में ही स्थापित किया जाना उचित है।


उपायुक्त ने तहसीलदार निर्वाचन को निर्दश दिए कि जिले के सभी निर्वाचन केंद्रो पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएं तथा इस संबंधी रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें ताकि जिले के मतदाताओं को मतदान करते समय किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
बैठक की कार्यवाही का संचालन तहसीलदार निर्वाचन गुरूभज सिंह राणा ने किया।
बैठक में उपमण्डलाधिकारी कल्पा स्वाति डोगरा, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि नागेश कुमार, कांगेस पार्टी के भागीरथ व बसपा के अनिल कपूर उपस्थित थे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here