
जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आज धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में 5.76 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कोट धवाली रथोण चकयाणा पेयजल योजना का उदघाटन किया तथा 1.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले स्योह में किसान भवन कार्य का भूमिपूजन किया ।बाद में जलशकित मंत्री ने खनोड़ में आयोजित एक जनसभा में अपने संबोधन में कहाकि जलजीवन मिशन के तहत हर घर के लिए नल में शुद्ध जल प्रदेश वासियों को उपलब्ध करवाया जा रहा है तथा बताया कि प्रदेश इसमें पूरे देश में इसके लक्ष्यापूर्ति में अग्रणी बना हुआ है ।मंत्री ने बताया कि जलजीवन मिशन के तहत के प्रदेश में लगभग 2 लाख से अधिक घरों में पेयजल कनेक्शन लगाए गए हैं । कहाकि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की अनुकम्पा से इस मिशन के कार्यान्वयन में प्रदेश के लिए धन की कमी नहीं है ।
उन्होंने कहाकि हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल शिवा प्रोजैक्ट की शुरूआत की गई है। इस प्रोजैक्ट के माध्यम से जहां प्रदेश के सात जिलों के किसानों को बागवानी के साथ जोड़ा जा रहा है तो वहीं बागवानी मजबूत आर्थिकी का एक अहम आधार बने इस दिशा में भी लगातार प्रयास किये जा रहें हैं।उन्होने कहा कि एचपी शिवा प्रोजैक्ट के तहत जहां किसानों व बागवानों को उच्च किस्म के फलदार पौधे सरकार द्वारा मुहैया करवाए जा रहे हैं तो वहीं सिंचाई सुविधा, बाडबंदी आदि का भी प्रावधान किया गया है। एचपी शिवा प्रोजैक्ट प्रदेश विशेषकर निचले हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार का अहम कदम साबित होगा।
उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सम्पूर्ण प्रदेश में संतुलित विकास करवाया जा रहा है ।धर्मपुर विस क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए जलशक्ति मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने विकास में जन सहभागिता की आवश्यकता पर बल दिया ।बताया कि विस क्षेत्र में आधार भूत ज़रूरतों को पूरा करने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं । सडक़, पेयजल, बिजली आपूर्ति के साथ-साथ शिक्षा व स्वास्थ्य सहित अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत बनाया जा रहा है।
क्षेत्र में पेयजल की कमी दूर की गई तथा सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है ।
इससे पूर्व जलशकित मंत्री ने ध्वाली में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के वैकसीन संवाद कार्यक्रम को स्थानीय लोगों संग बैठ कर देखा तथा कहाकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रयासों से ही आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज में हिमाचल प्रदेश ने शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया तथा ऐसा करने वाला देश में पहला राज्य बना।
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने लोगों से वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर पूरा एहतियात बरतने को कहा। उन्होने सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा । मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा हाथों की सफाई रखने को कहा तथा टीकाकरण अवशय करवाने का आग्रह किया ।
जलशकित मंत्री ने धवाली में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की।
इस अवसर पर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ,पंचायत प्रधान खनौड़ आशा देवी ,महामंत्री मंडल भाजपा प्रताप सकलानी, मुख्य अभियन्ता जलशकित एस के शर्मा , अधीक्षण अभियन्ता जलशकित दीपक गर्ग सहित विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि, भाजपा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता , विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।