Kinnaur: 10th Jan Manch will be held on 12th September, 2021 at Ngani Sports Ground in Nichar - Hussain Sadiq
उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने जन-मंच की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि किन्नौर जिला में 10वां जन-मंच 12 सितम्बर, 2021 को निचार स्थित नगानी खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जन-मंच की अध्यक्षता खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजींद्र गर्ग करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि कोविड महामारी के चलते इस बार भी जनमंच के लिए अलग से तैयारियां करनी होगी तथा कोविड बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित बनाना होगा। उन्होंने कहा कि जनमंच के दौरान लोगों के बैठने के लिए आवश्यक दूरी की भी अनुपालना सुनिश्चित बनाई जाएगी साथ ही जनमंच में शामिल सभी व्यक्तियों को सही प्रकार से माॅस्क पहनना अनिवार्य रहेगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से जनमंच में 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाएं व 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक शामिल नहीं होंगे।
उपायुक्त ने निचार, बरी, सुगंरा व पौण्डा के लोगों से आग्रह किया कि यदि उनकी कोई शिकायत है तो वे ई समाधान पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं इसके अलावा संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को भी अपनी शिकायत दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनमंच का मुख्य उद्देश्य लोगों की शिकायतों की पहचान कर प्रभावी तरीके से समाधान सुनिश्चित करना है ताकि लोगों को अपनी समस्या के समाधान के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े तथा उनकी समस्याओं का घर-द्वार पर ही समाधान सनिश्चित हो सके।
आबिद हुसैन सादिक ने सभी विभागों को भी निर्देश दिए कि वे जनमंच की तैयारियों के दौरान शिकायत कर्ताओं की समस्याओं को चिन्हित कर उनका निवारण सुनिश्चित बनाएं ताकि जनमंच के दौरान उनकी समीक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि जनमंच का उद्देश्य नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करना है जिनमें विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र मौके पर ही जारी करना है। उन्होंने कहा कि जनमंच के दौरान जिन समस्याओं का समाधान किया जाएगा उन्हें ईसमाधान पोर्टल पर भी अपलोड किया जाना आवश्यक है।
उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा 4 ग्राम पंचायतों निचार, बरी, सुगंरा व पौण्डा में प्री जन-मंच गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इन पंचायतों में सभी संबंधित विभागों की सहभागिता से सघन स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जन मंच वाले दिन विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक प्रदर्शनियों से संबंधित स्टाॅल लगाए जाएंगे जहां उन्हें संबंधित विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, कार्यक्रमों से संबंधित पोस्टर इत्यादि उपलब्ध करवाने होंगे ताकि सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं से अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर लाभान्वित हो सके। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्वास्थ्य एवं आयुर्वैदिक विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व जागरूकता कैंप लगाया जाएगा।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी किन्नौर रजनोल्ड राॅयस्टन, उपमण्डलाधिकारी निचार मनमोहन सिंह, उमण्डलाधिकारी कल्पा स्वाति डोगरा, पुलिस उपाध्यक्ष नवीन जालटा, उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण जयवंती ठाकुर सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष उपस्थित थे
पंजाब नेशनल बैंक के शिमला ज़ोन के जोनल प्रबंधक राजेश कुमार ने हमीरपुर मंडल का…
नशे के विरुद्ध जंग में सभी से मांगा सहयोग, छात्राओं से की स्वयं को सशक्त…
सत्ता में आते ही कांग्रेसनीत सुख की सरकार ने राज भवन को लगातार बनाया निशाना…
Reinforcing its commitment towards promoting preventive healthcare and women’s health awareness, Auckland House School for…
Auckland House School for Boys was buzzed with joy and laughter as the students celebrated…
। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 27 सितंबर को लोकल फीडर और मट्टनसिद्ध फीडर के इंटरलिंकिंग…