राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी ने काँगड़ा जिला में सी जी एच एस वैलनेस सेन्टर खोलने की मांग की / राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी ने संसद में बोलते हुए स्वास्थ्य मन्त्री श्री जे पी नड्डा से काँगड़ा जिला में सी जी एच एस वैलनेस सेन्टर खोलने की मांग की/
उन्होंने कहा की जिला काँगड़ा, जिला हमीरपुर व जिला चंबा में सी जी एच एस के अंतर्गत इलाज कराने वाले केन्द्र सरकार के कर्मचारियों और उनके अश्रित परिवार के लोगों को चंडीगढ़ व शिमला जाना पड़ता है। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण, इन जिलों से आवागमन में बहुत समय लगता है।? प्राय: बच्चों, महिलाओं और बुजुर्ग मरीजों को इलाज के लिए एक अटेंडेंट के साथ रुकने की व्यवस्था करनी पड़ती है।https://tatkalsamachar.com/kangra-newsprevent-malaria/ उन्होंने कहा की दुरी की बजह से आम जन एक दिन में ही आना जाना नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने कहा की जिला काँगड़ा में लगभग 20 से ज्यादा केंद्र सरकार के कार्यालय हैं, जिनमें लगभग दस हजार से अधिक सी जी एच एस का लाभ लेने वाले केन्द्रीय कर्मचारी कार्यरत हैं, इसके अलावा आर्मी व अन्य पैरा मिलिट्री फ़ोर्स में सेवा दे रहे जवान व उनके परिवार के सदस्य भी रहते हैं जिनमें बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक है। इन जिलों में लगभग हर घर का एक सदस्य आर्मी या पैरा मिलिट्री फ़ोर्स में कार्यरत हैं
पालमपुर और धर्मशाला कैंटोनमेंट क्षेत्र भी है जहाँ काफी संख्या में सेना के जवान व उनके परिवार के सदस्य रहते हैं, https://youtu.be/XOaoI4RocQE?si=0e20kOLbWBgdxqO-उनके लिए भी सी जी एच एस की सुविधा लेना आसान हो जायेगा।
अतः मेरा सरकार से अनुरोध है कि वर्णित तथ्यों के मद्देनज़र, जिला काँगड़ा में CGHS? वेलनेस सेंटर बनाने के लिए सम्बंधित विभाग को निर्देशित करने की कृपा करें।