“केलांग कनक्लेव” में आएंगी देश भर की कंपनियां , 10 एमओयू भी होंगे साइन

0
17

जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति ( Lahul-Spiti)में पहली बार “केलांग कनक्लेव” ( Keylong Conclave) के नाम से इन्वेस्टर मीट ( Investor meet) का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 12 और 13 अगस्त को केलांग( Keylong) में होगा। इसकी जानकारी कृषि मंत्री डॉ रामलाल मार्कंडेय ने दी। इस कनक्लेव में देश की 20 नामी कंपनियां और विशेषज्ञ भाग लेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करना है। कनक्लेव में 10 एमओयू साइन होंगे जिसमें लाहुल का छरमा, गुठ, हॉप्स और अन्य जड़ी बूटियां शामिल हैं। यह लाहुल-स्पीति जिले के कुछ ऐसे उत्पाद हैं जिनकी देश भर में काफी ज्यादा डिमांड है और इनके अधिक उत्पादन से यहां के किसानों की आय कई गुणा बढ़ाई जा सकती है। वहीं इस कनक्लेव में मोबाइल सर्विस देने वाली कंपनियों को भी बुलाया जा रहा है ताकि लाहुल-स्पीति जैसे जनजातीय जिला में मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ाई जा सके। वहीं कनक्लेव में केंद्रीय जनजातीय विकास मामलों के राज्य मंत्री के आने की संभावना भी जताई जा रही है। कृषि मंत्री डॉ रामलाल मार्कंडेयने बताया कि सारा आयोजन फोकस इंडिया के माध्यम से किया जा रहा है ताकि किसानों को एक स्थान पर लाकर उन्हें हर प्रकार की जानकारी दी जा सके।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here