आदरणीय डॉ जयदीप आर्य (महासचिव NYSF) का एयरपोर्ट जोधपुर-राजस्थान में भव्य स्वागत किया गया । जोधपुर में हो रही तृतीय सीनियर नेशनल योगासन चैंपियनशिप 19 से 21 मार्च 2023 तक होंगी ।
इसमें भारत वर्ष के 23 राज्यो ससीनियर ग्रुप में 18 वर्ष से 55 वर्ष तक के चार आयुवर्ग से 273 एथलीट्स भाग ले रहे हैं। ये प्रतियोगिता माउंट कार्मेल स्कूल में रखी गई है। इस में सीनियर ग्रुप में 18 वर्ष से 55 वर्ष तक के चार आयुवर्ग से 273 एथलीट्स भाग ले रहे हैं
पूर्व जिला प्रमुख आदरणीय पुनाराम चौधरी ,NYSF राजस्थान योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन कार्यकारी अध्यक्ष आदरणीय कुलभूषण बैराठी, NYSF पारुल शर्मा ,RYSF सोसाइटी के राज्य सचिव आदरणीय संदीप जी कासनिया ,NYSF अनुशासन समिति के सदस्य आदरणीय प्रदीप ,RYSF सोसाइटी उपाध्यक्ष आदरणीय समंदर सिंह , गोपाल गांधी, लूणाराम भाटी,श्री लालचंद सिंधी, राम चौधरी , राजेंद्र आर्य , अजय कुमार वर्मा, उपस्थित होंगे । https://www.tatkalsamachar.com/shimla-icc-governor/