जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा ज़िले के हंदवाड़ा मुठभेड़ में कर्नल मेजर समेत पाँच की मौत.

0
6

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले के हंदवाड़ा में हुए चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारियों समेत आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के पाँच जवान मारे गए हैं.

मारे गए सुरक्षाबलों में आर्मी के एक कर्नल और एक मेजर हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी और दो आर्मी के जवान हैं. इस मुठभेड़ में दो चरमपंथी भी मारे गए हैं. मुठभेड़ शनिवार शाम में 3:30 बजे शुरू हुई थी. मारे गए लोगों में 21 राष्ट्रीय राइफल के कमांडिंग आर्मी ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज, एक लांस नायक और एक राइलफल मैन के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर शकील क़ाज़ी शामिल हैं.

कर्नल शर्मा को दो वीरता के सम्मान मिले थे. अतीत में उन्होंने कई सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया था.

चरमपंथी हंदवाड़ा के चांगिमुल में एक मकान के लोगों को अपने कब्जे में रखे हुए थे और उस मकान का इस्तेमाल छिपने में कर रहे थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस और आर्मी की संयुक्त कार्रवाई के तहत इस मकान पर छापा मारा गया था.

आर्मी के बयान में कहा गया है कि उन्हें ख़ुफ़िया एजेंसी से इस बारे में सूचना मिली थी. बयान के मुताबिक मकान पर छापा मारने वाले दस्ते में आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के पांच जवान शामिल थे.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here