रिकॉन्गपिओ. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में आईटीबीपी का वाहन हादसे का शिकार हुआ है
आईटीबीपी की गाड़ी सतलुज नदी में गिरी है. हादसे में दो जवान लापता हैं और सतलुज नदी में बह गए हैं
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर स्पीलो के पास श्रीमती ढांग के पास यह हादसा हुआ है. लापता जवानों की पहचान हिमाचल के बिलासपुर के घुमारवीं के बातौली गांव के प्रदीप चंदल (29) के रूप में हुई. इसके अलावा, अरुणाचल का 25 साल का जवान नीमा दामडूब गांप गीरांग भी लापता है.
वाहन में चालक साहित एक जवान सवार था जो कि सतलुज नदी में बह गए हैं
बताया जा रहा है कि वाहन रिकांगपिओ से डुवलिंग पोस्ट की और जा रहा था और इस दौरान हादसे का शिकार हो गया
पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा है और आईटीबीपी रिकांगपिओ बटालियन को भी सूचित कर दिया गया है
हादसे का कारणों का पता नहीं चल पाया है