भारत-चीन के बीच गलवान घाटी पर जारी तनाव अब सिर्फ सरहद का मुद्दा नहीं रहा. गलवान घाटी में चीनी सैनिकों ने जो धोखे शेयर किए उसका हिसाब अब शेयर इट से होगा. गलवान घाटी पर कब्जे के लिए चीन ने सरहद पर मुस्तैद भारतीय सैनिकों की हलचल को कैमरे पर जूम कर-कर के देखा. अब उस ज़ूम का कैमरा ही भारत में बंद हो जाएगा.
ना अब धोखा शेयर होगा. ना दुश्मन की नापाक निगाहें ज़ूम होंगी और ना ही गुस्ताखी भरी कोई टॉक होगी. कैम स्कैनर में भी चीन की धोखेबाजी का कोई रिकार्ड अब सेव नहीं हो पाएगा. क्योंकि मसला अब गलवान घाटी या भारत-चीन बार्ड़र या बॉर्डर पर तैनात सैनिकों तक ही नहीं रह गया है, बल्कि भारत-चीन के बीच लड़ाई अब आर्थिक मोर्चे तक जा पहुंची है. और इस लड़ाई की शुरूआत हुई है टिकटॉक, शेयर इट और कैम स्कैनर जैसे 59 चीनी एप्स पर भारत में पांबदी लगा कर.