भारत-चीन तनाव पर पहली बार बोला अमरीका

0
10

अमरीका ने गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच सोमवार रात हुई हिंसक झड़प पर पहली बार कोई प्रतिक्रिया दी है.

अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ट्वीट कर भारत के साथ संवेदना जताई है.

माइक पोम्पियो ने कहा,”हम चीन के साथ हाल में हुए संघर्ष की वजह से हुई मौतों के लिए भारत के लोगों के साथ गहरी संवेदना जताते हैं. हम इन सैनिकों के परिवारों, उनके आत्मीय जनों और समुदायों का स्मरण करेंगे. ऐसे समय जब वो शोक मना रहे हैं

हालाँकि भारत और चीन के बीच तनाव के माहौल के बीच अमरीका, चीन के साथ अपने रिश्तों में जमी बर्फ़ को पिघलाने की भी कोशिश में जुटा है.

बुधवार को हवाई में अमरीकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने चीन के शीर्ष राजनयिक यांग जिची के साथ सात घंटे बैठक की. दोनों डिनर पर मिले और सात घंटों तक बात की.

पर्यवेक्षकों का मानना है कि भले सब कुछ ठीक नहीं हो लेकिन भारी तनाव का माहौल हल्का हो सकता है और कोई बीच का रास्ता निकल सकता है

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here