नई दिल्ली: टीम इंडिया का इस साल का पहला मैच गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) बारिश और मैदान के कर्मचारियों कीे एक गलती के कारण अंततः रद्द करना पड़ा. वैसे तो बारिश मैच शुरू होने के निर्धारित समय के दो घंटे के अंदर ही रुक गई थी. लेकिन कवर्स हटाने के दौरान पिच पर पानी गिर गया जिसे सुखाने में कर्मचारी पूरे समय लगे रहे लेकिन उनके प्रयास अंपायरों को संतुष्ट न कर सके. और आखिरकार मैच रद्द ही करना पड़ा.
9.30 बजे अंपायरों ने मुआयना किया, लेकिन उनके चेहरे पर कोई खुशी जैसी चीज नजर नहीं आ रही थी. वे इंस्पेक्शन के बाद सीधे मैच रैफरी डेविड बून के पास चले गए. जिसके बाद दर्शक उनके फैसले का इंतजार करते रहे और कटऑफ समय के कुछ देर बाद मैच रद्द होने के फैसला आ गया.
बारिश के साथ गलती बनी बड़ी वजह
बारिश के कारण समय पर शुरू नहीं हो सका.दूसरी बार बारिश रुकने के बाद अंपायरों ने फैसला किया कि अभी वे मैच शुरू करने करने के बारे में फैसला नहीं कर सकते इसके लिए उन्होंने अपने इस्पेक्शन का समय आधा घंटा बढ़ा दिया. यानि दूसरा इंस्पेक्शन अब 9.30 बजे होना तय हुआ.
यह रहा चिंता का सबब
पहले खेल शुरू होने के निर्धारित समय के 45 मिनट तक बारिश होती रही, लेकिन उसके कुछ देर बाद फिर बारिश शुरू हो गई. फिर खबर आई कि बारिश रुक गई है और अब अगला मुआयना 9 बजे करने का तय हुआ था. वहीं जब कवर्स हटाए गए थे तो इस प्रक्रिया में कुछ पानी पिच पर गिर गया था. इसके लिए ग्राउंड्स मैन खास उपकरणों से कोशिश कर रहे हैं. इस हिस्से को मशीनों से सुखाया जा रहा है.
करीब 45 मिनट तक नहीं रुकी बारिश
लेकिन करीब 45 मिनट तक लगातार बारिश होने के बाद बारिश रुकी उस समय बादल छंट गए थे और मैदान पर से कवर्स हटा लिए गए थे.पहले 15 मिनट तो बारिश लगातार होती रही और तेज भी रही, लेकिन इसके बाद बारिश धीमी होती दिखने लगी. 45 मिनट तक भी बारिश रुकी नहीं थी. बताया जा रहा है कि मैदान का ड्रेनेज (जल निकासी) सिस्टम अच्छा है. इससे उम्मीद बंधी है कि बारिश रुकने के बाद मैच जल्द शुरू हो सकता है.
विराट कोहली ने जीता टॉस, पहले करेंगे गेंदबाजी
इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी करने को कहा है.टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन की वापसी हुई है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही बताते हुए कहा कि उनकी टीम ने पिछले कुछ समय से गुवाहाटी में तो नहीं खेला है लेकिन पिछली बार टीम ने लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था. विराट वनडे मैच की बात कर रहे थे.
दोनों ही टीमें पहली बार यहां टी20 मैच खेल रही हैं. इससे पहले साल 2017 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला था जो अभी तक इस मैदान पर टीम इंडिया का इकलौता मैच है. उस लो स्कोरिंग मैच में विराट कोहली की टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
बारिश तो नहीं होगी, लेकिन…
गुवाहाटी में दो दिन पहले बारिश हुई थी लेकिन रविवार को यहां का मौसम साफ है. बारिश की संभावना तो नहीं है, लेकिन ठंड के मौसम में ओस एक प्रभावी भूमिका निभा सकती है. दोनों ही टीमें लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती हैं.
9.30 बजे अंपायरों ने मुआयना किया, लेकिन उनके चेहरे पर कोई खुशी जैसी चीज नजर नहीं आ रही थी. वे इंस्पेक्शन के बाद सीधे मैच रैफरी डेविड बून के पास चले गए. जिसके बाद दर्शक उनके फैसले का इंतजार करते रहे और कटऑफ समय के कुछ देर बाद मैच रद्द होने के फैसला आ गया.
बारिश के साथ गलती बनी बड़ी वजह
बारिश के कारण समय पर शुरू नहीं हो सका.दूसरी बार बारिश रुकने के बाद अंपायरों ने फैसला किया कि अभी वे मैच शुरू करने करने के बारे में फैसला नहीं कर सकते इसके लिए उन्होंने अपने इस्पेक्शन का समय आधा घंटा बढ़ा दिया. यानि दूसरा इंस्पेक्शन अब 9.30 बजे होना तय हुआ.
Next inspection at 9.30 PM IST.
*fingers crossed*
11.6K9:13 PM – Jan 5, 2020Twitter Ads info and privacy868 people are talking about this
यह रहा चिंता का सबब
पहले खेल शुरू होने के निर्धारित समय के 45 मिनट तक बारिश होती रही, लेकिन उसके कुछ देर बाद फिर बारिश शुरू हो गई. फिर खबर आई कि बारिश रुक गई है और अब अगला मुआयना 9 बजे करने का तय हुआ था. वहीं जब कवर्स हटाए गए थे तो इस प्रक्रिया में कुछ पानी पिच पर गिर गया था. इसके लिए ग्राउंड्स मैन खास उपकरणों से कोशिश कर रहे हैं. इस हिस्से को मशीनों से सुखाया जा रहा है.
करीब 45 मिनट तक नहीं रुकी बारिश
लेकिन करीब 45 मिनट तक लगातार बारिश होने के बाद बारिश रुकी उस समय बादल छंट गए थे और मैदान पर से कवर्स हटा लिए गए थे.पहले 15 मिनट तो बारिश लगातार होती रही और तेज भी रही, लेकिन इसके बाद बारिश धीमी होती दिखने लगी. 45 मिनट तक भी बारिश रुकी नहीं थी. बताया जा रहा है कि मैदान का ड्रेनेज (जल निकासी) सिस्टम अच्छा है. इससे उम्मीद बंधी है कि बारिश रुकने के बाद मैच जल्द शुरू हो सकता है.
विराट कोहली ने जीता टॉस, पहले करेंगे गेंदबाजी
इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी करने को कहा है.टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन की वापसी हुई है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही बताते हुए कहा कि उनकी टीम ने पिछले कुछ समय से गुवाहाटी में तो नहीं खेला है लेकिन पिछली बार टीम ने लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था. विराट वनडे मैच की बात कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट को मिला फैन से एक खास गिफ्ट, 3 दिन लगे थे बनाने में
दोनों ही टीमें पहली बार यहां टी20 मैच खेल रही हैं. इससे पहले साल 2017 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला था जो अभी तक इस मैदान पर टीम इंडिया का इकलौता मैच है. उस लो स्कोरिंग मैच में विराट कोहली की टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
बारिश तो नहीं होगी, लेकिन…
गुवाहाटी में दो दिन पहले बारिश हुई थी लेकिन रविवार को यहां का मौसम साफ है. बारिश की संभावना तो नहीं है, लेकिन ठंड के मौसम में ओस एक प्रभावी भूमिका निभा सकती है. दोनों ही टीमें लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती हैं.
दोनों टीमें:
भारत की प्लेइंग XI: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर.
श्रीलंका की प्लेइंग XI: लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, वानिंडु हसारंगा, ओशाडा फर्नाडो, अविश्का फर्नाडो, दानुष्का गुणाथिलका, लाहिरु कुमारा, कुशल परेरा, भानुका राजापक्षा, दासुन शनका, इसुरु उदाना.