
कोरोना संकट के दौरान विभिन्न संगठनों, संस्थाओं व व्यक्ति विशेष द्वारा जनमानस की सेवा के लिए योगदान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज आईसीआईसी बैंक के अधिकारियों द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, पशुपालन व मत्स्य मंत्री वीरेन्द्र कंवर को फलोरिमीटर, रेगूलेटर व ह्मीडिफायर जैसे स्वास्थ्य उपकरणों के 100 सैट भेंट किए गए।इस दौरान पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि वैश्विक महामारी में जनमानस की सेवा में योगदान दे रहे विभिन्न सामाजिक संगठन, स्वयं सेवी संस्थाएं, व्यक्तियों का प्रयास सराहनीय है और यही सेवा भाव हम सब को मिलजुल कर इस वैश्विक महामारी से लड़ने की प्रेरणा देता है।